Fateh Collection Day 1: सोनू सूद की भारी बजट वाली फिल्म फतेह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप

Fateh Box Office Collection Day 1: सोनू सूद की फिल्म फतेह जिनसे उनको काफी उम्मीद थी,जानिये पहले दिन कितना कलेक्शन की;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-11 08:17 IST

Fateh Box Office Collection Day 1 (Image- Social Media)

Fateh Collection Day 1: सोनू सूद की फिल्म फतेह आज यानि 10 जनवरी को सिनेमाघरो में में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिव्यू अच्छी मिली है.चलिए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

फ़तेह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1 (Fateh Box Office Collection Day 1)-

सोनू सूद की फिल्म फतेह एक्शन से भरपूर है इसके साथ ही फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी है। जिसमें नसीरुद्दीन शाह, दिव्येंदु भट्टाचार्य, विजय राज आदि भी हैं. 2022 में अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर नजर आये थे. अब जाकर सोनू सूद की कोई शोलो फिल्म आ रही है। बल्कि यह उनकी निर्देशन की पहली फ़िल्म भी है। फिल्म की कहानी साइबर क्राइम के खिलाफ है. फिल्म में गावंवाले एक लोन ऐप के जाल में फंस जाते हैं। लोन एजेंट गांववाले को धमकाते हैं और समय पर पैसे न चुकाने की स्थिति में उनके परिवार के सदस्यों की नकली नग्न तस्वीरें भी भेजते हैं. जिसके बाद एक गांव आत्महत्या कर लेता है.और लोन देने वाला भाग जाता है। गांव वालों को इंसाफ दिलाने के लिए सोनू सूद फैसला लेते हैं. उनका साथ एथिकल हैकर ख़ुशी यानी जैकलीन फर्नांडिस देती हैं। फिल्म की कहानी तो ठीक-ठाक है. फिल्म में दर्शकों को एक्शन भी काफी देखने को मिला है. तो वही सोनू सूद की फिल्म फ़तेह की तुलना रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से की जा रही थी जिसके पीछे की वजह है फ़तेह मुझे काफी ज्यादा खून खराब देखने को मिला है।

अगर हम फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात फिल्म ने 3 करोड़ (Fateh Day 1 Collection) तक का कलेक्शन किया है। जोकि फिल्म के लिए एक ख़राब शुरुआत मानी जा सकती है. क्योंकि फिल्म का बजट 450 करोड़ से ज्यादा है।

Tags:    

Similar News