Anupamaa New Entry: अनुपमा में होगी एक नए विलेन की एंट्री, राही-प्रेम का उजड़ेगा घर

Anupamaa Upcoming Episode Update: अनुपमा सीरियल में अब एक नए किरदार की एंट्री होगी, जिसकी वजह से शो में दोगुना ड्रामा होगा;

Update:2025-04-02 09:50 IST

Anupamaa Upcoming Episode Update

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, मेकर्स कहानी को दिलचस्प बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं, बता दें कि इस समय यह शो बेहद खास मोड़ पर पहुंचा हुआ है। मोहित और राघव के किरदार में अनुपमा सीरियल में जान डाल दी है और यही वजह है कि अनुपमा सीरियल एक बार फिर TRP की लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुंच चुका है। वहीं अब अनुपमा सीरियल से जुड़ी एक और धांसू खबर सामने आ रही है, दरअसल कहा जा रहा है कि अनुपमा सीरियल में अब एक नए किरदार की एंट्री होगी, जिसकी वजह से शो में दोगुना ड्रामा होगा, आइए बताते हैं।

अनुपमा सीरियल में होगी एक नई एंट्री (Anupamaa Upcoming Episode Update)

अनुपमा सीरियल के मेकर्स दर्शकों को शो से बांधे रखने के लिए बेहद ही धमाकेदार ट्विस्ट ला रहें हैं, अभी हाल ही में शो में राघव और मोहित जैसे किरदारों की एंट्री हुई और अब सुनने में आया है कि मेकर्स एक और अभिनेता की एंट्री करवाने वाले हैं। जी हां! अनुपमा सीरियल में अब अभिनेता मुकुंद कपाही अपनी धांसू एंट्री करने वाले हैं, वहीं यह भी जानकारी मिल चुकी है कि मुकुंद कपाही शो में कौन सा किरदार निभाएंगे।


अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अभिनेता मुकुंद कपाही शो में मोहित की दोस्त के किरदार में नजर आएंगे, मुकुंद कपाही का किरदार नेगेटिव होगा, यानी कि उनकी एंट्री से शो में अच्छा खासा तमाशा देखने को मिलेगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि मुकुंद कपाही की एंट्री से प्रेम और राही के जीवन में भी तूफान आएगा। यानी कि अनुपमा सीरियल में अब आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी अच्छा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

अनुपमा लेटेस्ट अपडेट (Anupamaa Today Episode)

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि उधर मोटी बा और पराग राघव को देख परेशान हो उठे हैं, वहीं पराग कहता है कि वो राघव को दोबारा से जेल में डाल देगा। इधर प्रेम और राही के जीवन में नया तूफान आने वाला है, मोहित की अजीबो गरीब हरकतें देख राही को उसके ऊपर शक होने लगा है, ऐसे में वह मोहित के कमरे में जाएगी और उसे वहां पर मोहित की सीक्रेट डायरी मिलेगी, जिसे पढ़ने के लिए वह खोलती है कि वहां मोहित आ जाता है, लेकिन राही छिप जाती है। अब देखना होगा कि राही को इस सीक्रेट डायरी से मोहित के बारे में क्या पता चलता है।

Tags:    

Similar News