Fateh Trailer: किरदार ईमानदार रखना जनाजा शानदार निकलेगा सोनू सूद की फिल्म फतेह का ट्रेलर जारी
Sonu Sood Movie Fateh Trailer Out: सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म फतेह का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर
Fateh Trailer Out: सोनू सूद अपने फैंस के लिए एक बार फिर से एक्शन-थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम फतेह रखा गया है। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। अब जाकर फिल्म का ट्रेलर (Fateh Movie Trailer) रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं सोनू सूद की फिल्म फतेह का ट्रेलर दर्शकों को कितना पसंद आया है।
सोनू सूद की फिल्म फतेह का ट्रेलर रिव्यू (Sonu Sood Movie Fateh Trailer Review In Hindi)-
सोनू सूद की फिल्म फतेह जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नाडिस मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म (Fateh Movie Trailer) एक्शन से भरपूर है। आज Fateh Movie का ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म का आज ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत नसीरूद्दीन शाह के आवाज से होती है। जो कहते हैं कि हम दोनों एक ऐसे एजेंसी का हिस्सा थे। जहाँ पर हमारें पास एक फोटो आती थी। जिसके अनुसार हमको काम करना होता तब हमने कोई सवाल नहीं पूछा जिसके बाद नजर आते हैं Sonu Sood और फिल्म में शुरू होता है खून-खराबा सोनू सूद का नाम इस फिल्म में Fateh है। और ये फिल्म इनपर ही बनाई गई है।
तो वहीं अचानक से सोनू सूद का एक अलग रूप दिखाई देता है। जिसमें वो कहते हैं कि रब अपने बंदों को कभी अकेला नहीं छोड़ते हैं। तो वहीं फिर सीन बदल जाता है नसीरूद्दीन शाह के पास सोनू शूद खून से सने हुए बैठे नजर आते हैं नसीरूद्दीन कहते हैं कि कोई अच्छा-बुरा नहीं होता, होते हैं सिर्फ बदकिस्मत लोग जिसमें सोनू सूद उनकी बातों में हामी भरते है। फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा जबरदस्त देखने में लग रहा है। हर एक मोड पर एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स देखने को मिले हैं। Fateh Movie का ट्रेलर काफी ज्यादा बेहतरीन हैं। फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म के रिलीज को लेकर उत्सुकता दर्शकों के मन में बढ़ा दी है।
सोनू सूद की फिल्म फतेह रिलीज डेट (Sonu Sood New Movie Fateh Release Date)-
सोून सूद की फिल्म फतेह सिनेमाघरों में अगले साल 10 जनवरी 2025 के अवसर पर रिलीज होगी। देखने लायक होगा इस फिल्म (Fateh Movie) को दर्शक कितना पसंद करते हैं।