फिल्म कलंक का टीज़र हुआ रिलीज, जिसमें नजर आ रहा है आलिया और वरुण इश्क
टीज़र की शुरुआत होती है माधुरी के डांस और आलिया भट्ट की एक भव्य महल में एंट्री से। इसके बाद वरुण धवन की आवाज में एक शानदार डायलॉग है, जिसमें वह बोल रहें हैं कि 'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं, जिन्हें निभाना नहीं चुकाना होता है।
मुंबई: करण जोहर की फिल्म 'कलंक' का अब दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है और 12 मार्च यानि आज फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीज़र से पता चल रहा है कि यह करण के प्रॉडक्शन की एक बेहतरीन फिल्म साबित होने वाली है। फिल्म का सेट काफी भव्य और शानदार नजर आ रहा है।
ये भी देखें:बाहुबली की माँ शिवगामी बनी पॉर्न स्टार, गर्मी झेल नहीं पा रहा इंटरनेट !
टीज़र की शुरुआत होती है माधुरी के डांस और आलिया भट्ट की एक भव्य महल में एंट्री से। इसके बाद वरुण धवन की आवाज में एक शानदार डायलॉग है, जिसमें वह बोल रहें हैं कि 'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं, जिन्हें निभाना नहीं चुकाना होता है।'
महारानी वाले लुक में माधुरी के अलावा एक टेबल पर किसी शख्स के सामने गंभीर मुद्रा में दिख रही हैं सोनाक्षी सिन्हा और फिर सफेद कपड़ों में नजर आती हैं। आलिया भट्ट, जिन्हें देख ऐसा लग रहा है कि जैसे वह उस जगह से हमेशा के लिए कहीं दूर जा रही हों।
टीज़र में आलिया भट्ट आदित्य रॉय कपूर की दुल्हन बनी दिख रही हैं और इसी के साथ सुनाई दे रहा उनका डायलॉग, जिसमें वह कहती हैं, 'जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगे तो हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं दुनिया में।'
इसके बाद दिखता है वरुण धवन का खून से सना चेहरा। फिल्म में आलिया का प्यार वरुण हैं और आदित्य रॉय कपूर की लव लाइफ हैं सोनाक्षी सिन्हा। आखिर में जलते हुए रावण के सामने आलिया और वरुण एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं|
ये भी देखें:गोबर के उपले बनाते दिखीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पैडनेकर !
टीज़र से पहले करण ने फिल्म के सितारों का पोस्टर्स भी लॉन्च किया और इसी के साथ उनके किरदार का परिचय भी दिया। फिल्म अपनी शानदार स्टार कास्ट की वजह से भी काफी चर्चा में है, जिसमें वरुण धवन के साथ एक बार फिर आलिया नजर आएंगी। इस फिल्म में लंबे समय बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी भी आप देख सकेंगे। इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं।
1940 के बैकग्राउंड पर बनी पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज़ होगी।