भगनानी पर गिरफ्तारी के बाद प्रेरणा अरोड़ा ने लगाया धमकाने का आरोप
प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने अपनी गिरफ़्तारी के बाद एक स्टेटमेंट दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अथॉरिटी पर उन्हें पूरा भरोसा है। बता दें, 32 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रेरणा को गिरफ्तार किया गया है।
मुंबई: प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने अपनी गिरफ़्तारी के बाद एक स्टेटमेंट दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अथॉरिटी पर उन्हें पूरा भरोसा है। बता दें, 32 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रेरणा को गिरफ्तार किया गया है। प्रेरणा का कहना है कि उन्हें भगनानी ने फंसाया है, इसलिए उनके क्लेम में जरा भी सच्चाई नहीं है।
यह भी पढ़ें: Isha Ambani Sangeet: सामने आया ऐश और अभि का धमाकेदार वीडियो
प्रेरणा का ये भी कहना है कि लीगल अथॉरिटीज को मामले की तहकीकात में उन्होंने पूरी तरह से सहयोग किया है। इस वजह से उन्हें अथॉरिटी पर विश्वास है। प्रेरणा ने भगनानी पर आरोप भी लगाए हैं। प्रेरणा ने कहा कि उनके घरवालों को धमकियां दी गईं और कहा गया कि घर से बेघर कर दिया जाएगा। भगनानी ने अपनी डिमांड पूरी करने के लिए ये सब किया।
यह भी पढ़ें: विश्व मानवाधिकार दिवस : ‘मानवता के खिलाफ हो रहे जुल्म को रोकने की एक पहल’
बता दें, जिस फिल्म को लेकर प्रेरणा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है वह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ से जुड़ा हुआ है। क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस की ओनर प्रेरणा अरोड़ा ने साफतौर पर कहा है कि उनके साथ गलत हुआ है। वैसे प्रेरणा का प्रोडक्शन हाउस रुस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है।