मिलिए Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की नई जनरेशन से, ये एक्टर्स होंगे लीड में

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : गुम है किसी के प्यार में शो की नई स्टार कास्ट को लेकर भी अपडेट मिल गई है, चलिए बताते हैं कि अब शो में लीड रोल में कौन से एक्टर्स नजर आएंगे।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-07 13:24 IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Lead Actors

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: स्टार प्लस पर कई ऐसे शोज आते हैं, जो TRP के मामले में नंबर वन पर रहते हैं, वहीं गुम है किसी के प्यार में शो को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, हालांकि पिछले कुछ समय से इस शो को लेकर खबर आ रही है कि इस शो में बहुत ही जल्द लीप आने वाला है, जिसके बाद पूरी स्टार कास्ट बदल जायेगी, वहीं अब नई स्टार कास्ट को लेकर भी अपडेट मिल गई है, चलिए बताते हैं कि अब शो में लीड रोल में कौन से एक्टर्स नजर आएंगे।

गुम है किसी के प्यार में की नई जनरेशन (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Lead Actors)

गुम है किसी के प्यार में इस समय रजत और सवी के बीच बहुत सी गलतफहमी हो गई है, जिसकी वजह से रजत सवी को तलाक देने वाला होता है, तलाक की बात सुन सवी टूट जाती है और फिर उसे पता चलता है कि रजत अपने मन में सवी के बारे में क्या सोच कर बैठा है। वहीं सवी का एक्सीडेंट हो गया है, यह जान रजत भी परेशान हो उठा है। अब सवी और रजत की कहानी बहुत कम दिनों के लिए बची लिए, इनकी हैप्पी एंडिंग होगी, इसके बाद नई जनरेशन की कहानी शुरू होगी।


गुम है किसी के प्यार में सीरियल में कुछ सालों का लीप आएगा, जिसके बाद पूरी स्टार कास्ट बदल जायेगी। शो के नए स्टार कास्ट को लेकर जानकारी भी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि कोरियोग्राफर सनम जौहर शो के लीड हीरों होंगे, वहीं सनम जौहर के साथ अभिनेत्री वैभवी हांकरे भी इस शो में लीड रोल करते दिखाईं देंगी। यानी कि लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सनम जौहर और वैभवी हांकरे गुम है किसी के प्यार में सीरियल की नई लीड होंगी। बताते चलें कि अभी तक मेकर्स द्वारा इस खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनम और वैभवी को ही शो के लिए अप्रोच किया गया है।



 


Tags:    

Similar News