Naagin 7 Release Date: जानिए किस महीने कलर्स पर आएगा नागिन 7, आई नई अपडेट
Naagin 7 Release Date: नागिन 7 को लेकर एक नई अपडेट सामने आ चुकी है, चलिए बताते हैं कि अब नागिन 7 पर क्या अपडेट मिली है।;
Naagin 7
Naagin 7 Release Date: नागिन के आने वाले सीजन यानि कि नागिन 7 को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बनीं हुईं है, जी हां! खास तुअर पर तब से जब से एकता कपूर ने अनाउंस कर दिया है कि इस बार की नागिन परम श्रेष्ठ होने वाली है, एकता कपूर ने हिंट दे दिया है कि इस बार नागिन और अधिक शक्तिशाली होगी, जिसके बाद से दर्शकों के बीच खलबली मच गई है और अब उनसे नागिन 7 के लिए और लंबा इंतजार करना मुश्किल हो रहा है, वहीं अब इसी बीच नागिन 7 को लेकर एक नई अपडेट सामने आ चुकी है, चलिए बताते हैं कि अब नागिन 7 पर क्या अपडेट मिली है।
नागिन 7 कब होगा शुरू (Naagin 7 Kab Aayega)
नागिन 7 का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है, लेकिन अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर नागिन 7 कलर्स चैनल पर दस्तक जब देगा। वैसे अब तक मेकर्स द्वारा यह ऐलान नहीं किया गया है कि नागिन 7 आएगा कब, लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 7 इसी साल मई महीने में टीवी पर दस्तक देगा। जी हां! कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि नागिन 7 मई महीने के फर्स्ट वीक में टीवी पर आएगा, इसके साथ ही समय भी डिसाइड हो चुका है, कहा जा रहा है कि नागिन 7 मई फर्स्ट वर्क में रात 8 बजे कलर्स चैनल पर आएगा, फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में अभी कुछ कन्फर्म कह पाना मुश्किल है।
नागिन 7 की नागिन बनेंगी कौन (Naagin 7 Lead Actress)
नागिन 7 की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है, दर्शकों द्वारा तेजी से कयास लगाए जा रहें हैं कि नागिन 7 की नागिन कौन सी एक्ट्रेस बनेंगी, लेकिन अब तक किसी भी एक्टर्स का नाम फाइनल नहीं हुआ है, जी हां! लेकिन कई अदाकारों के नाम पर मुहर लगती नजर आ रही है। नागिन 7 में नागिन बनने के लिए जिन एक्ट्रेसेज के नाम चर्चाओं में हैं वे प्रियंका चाहर चौधरी, चाहत पांडे और रिद्धिमा पंडित के हैं। इनके अलावा भी कुछ एक्ट्रेस के नामों की चर्चा हो रही है, लेकिन एकता कपूर के नागिन 7 की नागिन कौन बनेगा, यह राज अब तक बाहर नहीं आया है।