Aamir Khan Girlfriend: आमिर खान के बर्थडे में पहुंचीं उनकी नई गर्लफ्रेंड, मीडिया से हुईं रूबरू
Aamir Khan Girlfriend Gauri Photos: आमिर खान के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में उनकी गर्लफ्रेंड गौरी भी नजर आईं।;
Aamir Khan Girlfriend Gauri Photos
Aamir Khan Girlfriend: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान 60 साल के हो चुके हैं, 60 साल की उम्र में एक बार फिर उनके जीवन में प्यार ने दस्तक दी है। जी हां! अपनी दो बीवियों से तलाक ले चुके आमिर खान को अब एक बार फिर से प्यार हो गया है, पिछले कई महीनों से बॉलीवुड की गलियारों में खबरें हैं कि आमिर खान एक बार फिर सीरियस रिलेशनशिप में हैं, उनकी नई लेडी लव का नाम भी सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि आमिर खान गौरी नाम की महिला संग रिलेशनशिप में हैं, वहीं अब आमिर खान के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में उनकी गर्लफ्रेंड गौरी भी नजर आईं।
आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी (Aamir Khan Girlfriend Gauri Photos)
आमिर खान के जन्मदिन का जश्न शुरू हो चुका है, बीती रात आमिर खान के घर पर पार्टी रखी गई थी, जहां सलमान खान और शाहरुख खान जैसे जाने माने सितारों ने दस्तक दी थी। वहीं अब आज आमिर खान ने मीडिया संग अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जी हां! उन्होंने मीडिया संग केक कट किया और मीडिया को केक भी खिलाया, इसी दौरान आमिर खान ने अपनी लेडी लव से भी मीडिया की मुलाकात करवाई। आमिर खान ने मीडिया को अपने नए प्यार गौरी से मिलवाया, लेकिन साथ ही मीडिया से एक वादा भी लिया। आइए बताते हैं।
आमिर खान ने मीडिया से अपनी लेडी लव गौरी को रूबरू करवा दिया है, लेकिन साथ ही यह मीडिया से यह भी वादा लिया कि वे गौरी की तस्वीरें क्लिक न करें, उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखें। आमिर खान ने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम गौरी है। आमिर ने गौरी को मीडिया से मिलवा दिया है, लेकिन गौरी की तस्वीरें क्लिक करने के साथ ही शेयर करने के लिए भी मना कर दिया है, ऐसे में अब देखना होगा कि आमिर खान कब खुद अपनी लेडी लव गौरी को पब्लिकली इंट्रोड्यूस करेंगे। बताते चलें कि आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी के बारे में अब तक जितनी जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक वे बंगलौर की रहने वालीं हैं और उनका इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।