Jab We Met डायरेक्टर ने बताया कब बनेगी Jab We Met 2

Jab We Met Sequel: जब वी मेट फिल्म को निर्देशित कर चुके बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली ने जब वी मेट के सीक्वल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, आइए बताते हैं, उन्होंने क्या कहा।;

Update:2025-03-13 11:33 IST

Jab We Met Sequal

Jab We Met 2: IIFA 2025 के दौरान जब से शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की मुलाकात हुई है, तभी से बॉलीवुड की गलियारों में बज बन चुका है कि फिल्म जब वी मेट का सीक्वल बन सकता है। जी हां! वहीं शाहिद कपूर खुद ने भी IIFA 2025 में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि यदि जब वी मेट 2 की स्क्रिप्ट आती है तो वे यकीनन इसका हिस्सा बनना चाहेंगे, वहीं अब जब वी मेट फिल्म को निर्देशित कर चुके बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली ने जब वी मेट के सीक्वल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, आइए बताते हैं, उन्होंने क्या कहा।

जब वी मेट 2 पर निर्देशक का बयान (Jab We Met Sequel)

साल 2007 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म जब वी मेट को आज भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिलता है, जितना इसे तब मिला था, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी। आज भी इस फिल्म को दर्शक उतना ही एक्साइटमेंट के साथ देखते हैं, सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी आज तक खूब सुने जाते हैं। वहीं अब जब इसी बीच चर्चा उठी है कि जब वी मेट का सीक्वल बनेगा तो ऐसे में अब निर्देशक इम्तियाज अली का भी बयान सामने आ गया है।

Full View

निर्देशक इम्तियाज अली ने जब वी मेट 2 के बारे में बात करते हुए कहा, "इस फिल्म को इंजॉय करना चाहिए और इसका सीक्वल बनाकर इसे खराब नहीं करना चाहिए, अभी शाहिद और करीना के साथ कुछ बनाने की प्लानिंग नहीं कर रहा हूं, लेकिन ये बहुत अच्छा है कि दोनों मिले और दोनों ही काफी अच्छे एक्टर्स हैं, दोनों के काम करके उन्हें बहुत मजा आया था।" इम्तियाज अली ने आगे यह भी कहा कि यदि इस फिल्म का सीक्वल बनता है तो बहुत ही ध्यान देने की जरूरत होगी। इम्तियाज अली की इस बात से तो साफ है कि अभी फिलहाल उनके दिमाग में जब वी मेट 2 का कोई प्लान नहीं है।

करीना कपूर शाहिद कपूर का रियूनियन देख खुश हुए फैंस (Shahid Kapoor Kareena Kapoor Khan)

जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, वहीं इसी फिल्म के सेट पर इनके बीच प्यार की शुरुआत हुई, कुछ सालों की डेटिंग के बाद इनका ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद से दोनों आमने सामने आने पर मुंह फेर लेते है, लेकिन IIFA अवॉर्ड 2025 में दोनों ने मिलते ही हग किया और खूब सारी बाते भी की, जिसे देख फैंस खुश हो उठे थे।

Tags:    

Similar News