King Movie Update: विलेन के किरदार में अभिषेक बच्चन मचाएंगे धमाल, शुरू की ट्रेनिंग

Abhishek Bachchan In King Movie: अभिषेक बच्चन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म किंग में नजर आएंगे और अब इस फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।;

Update:2025-03-12 19:58 IST

Abhishek Bachchan In King Movie

King Movie Update: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म बी हैप्पी के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, जो 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म के लिए दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं, वहीं अब बी हैप्पी के प्रमोशन के बीच अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म किंग से जुड़ी दिलचस्प अपडेट सामने आ चुकी है, जी हां! बता दें कि अभिषेक बच्चन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म किंग में नजर आएंगे और अब इस फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आ चुकी है, आइए बताते हैं।

विलेन का किरदार निभाएंगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan In King Movie)

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग का उनके फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, फिल्म की रिलीज में अभी काफी लंबा समय है, क्योंकि अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि किंग मूवी में विलेन का किरदार निभाने जा रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जी हां! अभिषेक बच्चन का किंग मूवी में बेहद खतरनाक लुक देखने को मिलने वाला है, जिसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी है और वे अब फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं।

Full View

अभिषेक बच्चन के साथ ही शाहरुख खान भी फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर काम करना शुरू कर चुके हैं। अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है, दिलचस्प बात तो यह है कि दर्शक शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन के बीच की इसी टक्कर को देखने के लिए उतावले हुए बैठे हैं।

कब शुरू होगी किंग की शूटिंग (King Movie Shooting Update)

जैसा कि हमने आपको बताया कि शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन दोनों ही फिल्म की तैयारियों को जुट चुके है, वहीं खबर है कि किंग मूवी की शूटिंग इसी साल मिड मंथ में शुरू की जाएगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान के साथ सुहाना खान और अभय वर्मा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कर रहें हैं, ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News