Kareena Kapoor और Saif Ali Khan लेंगे तलाक भड़की सिंगर ने कहा बेहद भयावह

Kareena Kapoor Saif Ali Khan Divorce: करीना कपूर और सैफ अली खान का होगा तलाक सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा बेहद भयावह;

Update:2025-03-12 14:17 IST

Kareena Kapoor Saif Ali Khan Divorce News (Image Credit-Social Media)

Kareena Kapoor Saif Ali Khan Divorce: बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी जिनकी जिंदगी में कुछ समय से उथल-पुथल मचा हुआ है। कुछ समय पहले ही Kareena Kapoor और Saif Ali Khan के घर में चोर घुस गया था। जिसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। जिसकी वजह से सैफ अली खान को काफी गंभीर चोटें लगी थी। इन सब खबरों के बीच सोशल मीडिया पर Kareena Kapoor और Saif Ali Khan के तलाक की खबरें काफी वायरल हो रही हैं। ऐसा दावा किया गया है कि सैफ अली खान और करीना कपूर आने वाले डेढ़ साल के अंदर तलाक ले लेंगे। जिसपर बॉलीवुड की मशूहर गायिका का आया बयान 

करीना कपूर और सैफ अली खान की तलाक की खबरों पर भड़की सुचेता कृपलानी (Kareena Kapoor Saif Ali Khan Divorce Salms Suchitra Krishnamoorthi)-

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बारे में ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह ने दावा किया था। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि- सैफ अली खान और करीना कपूर डेढ़ साल के भीतर तलाक की भी भविष्यवाणी की है। सुचित्रा कृ्ष्णमूर्ति ने सोशल मीडिया पर ज्योतिषी और मीडिया प्लेटफॉर्म को गलत सूचना और नकारात्मकता फैलाने के लिए फटकार लगाई है। 

7 मार्च को कृष्णमूर्ति ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा," सोशल मीडिया पर ये सभी प्रलय के ज्योतिषी सेलिब्रेटी दुर्भाग्य और यहां तक की मौत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। डर फैलाने के लिए उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। बेहत भायवह। और इसी तरह चैट शो के होस्ट को भी फायदे के लिए इस पाखंडी बकवास से पैसे कमाने के लिए शर्मिंदा/ प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उनकी आलोचना ज्योतिषियों से आगे बढ़कर मीडिया के लोगों तक भी फैली हुई है जो ऐसे दावों के लिए मंच प्रदान करते हैं। सोमवार को, उन्होंने अपना रूख लिखा- कुछ समय पहले #SidharthKannan शो पर सुशील नाम के एक ज्योतिषी को गंदी गपशप और प्रलय की भविष्यवाणियाँ करते हुए देखकर मैं यभीत हो गई थी-जिसमें हमारे सबसे पसंदीदा सितारों की मृत्यु और ब्रेकअप की भी खबरें शामिल थी। इतनी नफरत और नकारात्मकता फैलाने से पहले टॉक शो होस्ट को अधिक जिम्मेदार होना चाहिए। 

Tags:    

Similar News