Deewaniyat Film Cast: हर्षवर्धन राणे संग दीवानियत में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, रिलीज डेट भी हुई कंफर्म

Deewaniyat Film Cast: हर्षवर्धन राणे को उनकी फिल्म दीवानियत की हिरोइन मिल गई है, जिसका ऑफिशियल ऐलान आज कर दिया गया है|;

Update:2025-03-12 12:28 IST

Sonam Bajwa In Deewaniyat

Deewaniyat Film Cast: सनम तेरी कसम की री-रिलीज की अपार सफलता के बाद हर्षवर्धन राणे अब अपनी फिल्म दीवानियत को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, जी हां! हर्षवर्धन राणे ने अपनी इस फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले ही किया था, और अब फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है, जी हां! हर्षवर्धन राणे को उनकी फिल्म दीवानियत की हिरोइन मिल गई है, जिसका ऑफिशियल ऐलान आज कर दिया गया है, आइए जानते हैं कि हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी।

दीवानियत फिल्म हिरोइन (Sonam Bajwa In Deewaniyat)

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे का नाम इन दिनों काफी ट्रेंड में है, सिर्फ़ उनका नाम ही नहीं, बल्कि उनके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहें हैं। बता दें कि हर्षवर्धन राणे अपनी नई फिल्म दीवानियत की शूटिंग शुरू कर चुके हैं, इस फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले किया गया था, लेकिन अब तक मेकर्स ने यह अनाउंस नहीं किया था कि हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म में कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, वहीं अब आज मेकर्स ने इस राज से भी पर्दा उठा दिया है। बता दें कि दीवानियत फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ अभिनेत्री सोनम बाजवा नजर आएंगी।


सोनम बाजवा ने सोशल मीडिया हैंडल पर दीवानियत फिल्म का टीजर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनकी आवाज सुनाई दे रही है। सोनम बाजवा कह रहीं हैं - तेरा प्यार, प्यार नहीं, मेरी जिद है, जिसे तू पार कर रहा है, वो हर हद की हद है, जल जाऊंगी, मिट जाऊंगी, पर खाती हूं मैं कसम, तेरे इश्क में झुक जाऊं मैं भी वो सनम। तेरे लिए मेरे दिल में मोहब्बत नहीं, नफरत है, तुझे तबाह जो कर देगी, वो मेरी दीवानियत है। यहां देखें -

Full View

कब रिलीज होगी दीवानियत (Deewaniyat Film Release Date)

हर्षवर्धन राणे के साथ अभिनेत्री सोनम बाजवा दीवानियत फिल्म में नजर आएंगी, दोनों की दिल टूटने वाली कहानी देखने लायक होगी। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा को एक साथ पर्दे पर देखने के बाद दर्शक उत्सुक हो उठे हैं। मिलाप जावेरी की निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, इसी साल के अंत में यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News