Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभीरा के घर आएगा नन्हा मेहमान, लीप के बाद आएगा महा ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लीप आने वाला है, चलिए बताते हैं कि लीप के बाद कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी।;

Update:2025-03-12 15:36 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है, जी हां! होली के सीक्वेंस में मेकर्स हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को दिखाने वाले हैं। पोद्दार हाउस में होली पर जबरदस्त ड्रामा होगा, इसके बाद वहीं विद्या अभीरा से माफी मांगेंगी और कहेगी कि वह अरमान से बात करना चाहती है। इन सबके बीच अब सुनने में आया है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लीप आने वाला है, चलिए बताते हैं कि लीप के बाद कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी।

अरमान-अभीरा बनेंगे माता-पिता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में बहुत ही जल्द लीप आएगा, लीप के बाद कहानी में एक धमाकेदार ट्विस्ट आएगा। जी हां! अरमान और अभीरा के माता-पिता बनने की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि अभीरा अपनी बहन रूही के साथ ही प्रेग्नेंट थी, लेकिन डिलीवरी के समय ही अभीरा के बच्चे की मौत हो गई थी, और रोहित ने अपना बच्चा अभीरा को दे दिया था। वहीं जब घरवालों के सामने सच सामने आया कि अभीरा के पास जो बच्चा है, वो उसका नहीं, बल्कि रूही और रोहित का है तो घर में खूब हंगामा हुआ था।


वहीं अब फिर सुनने में आ रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में 3 महीने का लीप आएगा, जिसके बाद से अरमान और अभीरा के बच्चे का ट्रैक दिखाया जाएगा। जी हां! दोनों सेरोगेसी के जरिए बच्चा करना चाहेंगे। अब देखना होगा कि सेरोगेसी वाले ट्रैक में और क्या जबरददर ट्विस्ट देखने को मिलेगा। वहीं इस समय कहानी में चल रहे ट्रैक की बात करें तो अरमान और अभीरा का शो में बहुत ही जल्द साउथ इंडियन लुक देखने को मिलेगा, दोनों चॉल में रहने वाले पड़ोसी के शादी के फंक्शन में खूब धमाल मचाने वाले हैं।

Tags:    

Similar News