Sunny Leone करेंगी भोजपुरी अभिनेता Neelkamal Singh संग रोमांस, वायरल हुईं तस्वीरें
Sunny Leone And Neelkamal Singh Project:;
Sunny Leone And Neelkamal Singh Project
Sunny Leone-Neelkamal Singh Song: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह अपने एक से एक ब्लॉकबस्टर गानों (Neelkamal Singh Bhojpuri Songs) के जरिए दर्शकों के बीच तहलका मचाते रहते हैं, नीलकमल सिंह के गाने विदेशों में भी खूब सुने जाते हैं, कई विदेशी नीलकमल सिंह के गाने पर Reels भी बनाते हैं, जो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल होता है, वहीं अब लगता है कि भोजपुरी गायक नीलकमल सिंह बॉलीवुड की बेहद ही हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी संग एक प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं, दरअसल दोनों की साथ की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है।
सनी लियोनी नीलकमल सिंह प्रोजेक्ट (Sunny Leone And Neelkamal Singh Project)
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड बेबी गर्ल सनी लियोनी और भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो चर्चा में आ चुकी है, इस तस्वीर में बॉलीवुड हसीना सनी लियोनी और नीलकमल सिंह कुर्सी पर बैठे नजर आ रहें हैं, सनी लियोनी ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, वहीं नीलकमल सिंह सफेद टी शर्ट और नीले कलर की जींस में नजर आ रहें हैं। तस्वीर में नीलकमल सिंह और सनी लियोनी आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहें हैं।
नीलकमल सिंह और सनी लियोनी (Neelkamal Singh Sunny Leone Music Video) को एक साथ देख भोजपुरी दर्शक उत्साहित हो उठे हैं, उन्हें इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है, वहीं यह भी कयास लगने लगा है कि क्या सनी लियोनी और नीलकमल सिंह का प्रोजेक्ट एक म्यूजिक वीडियो होगा, या फिर कुछ और। फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, दर्शकों का तो यह भी कहना है कि सनी लियोनी और नीलकमल सिंह बहुत ही जल्द दर्शकों के बीच धमाका करने वाले हैं, फिलहाल अभी दोनों प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहें हैं, अब देखना होगा कि दोनों का ये प्रोजेक्ट कब तक आता है।