Andaz Apna Apna का आ रहा सीक्वल, जानिए कहां तक पहुंचा काम
Andaz Apna Apna 2: पिछले काफी समय से बॉलीवुड की गलियारों में खबरे फैली हुईं हैं कि अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनने वाला है, वहीं अब जाकर इस कल्ट मूवी के सीक्वल पर बड़ा अपडेट मिल चुका है|;
Andaz Apna Apna 2
Andaz Apna Apna 2: साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म अंदाज अपना अपना की चर्चा आज भी होती है, जी हां! अब तो ये फिल्म एक कल्ट फिल्म बन चुकी है, जिसे दर्शक चाहे जितनी बार देखें, लेकिन बोर नहीं होते। पिछले काफी समय से बॉलीवुड की गलियारों में खबरे फैली हुईं हैं कि अंदाज अपना अपना का सीक्वल बनने वाला है, वहीं अब जाकर इस कल्ट मूवी के सीक्वल पर बड़ा अपडेट मिल चुका है, जिसे सुन यकीनन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे, आइए फिर बताते हैं।
अंदाज अपना अपना 2 अपडेट
बता दें कि कुछ महीने पहले ही बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने फिल्म अंदाज अपना अपना के सीक्वल को लेकर हिंट दिया था, जिसके बाद ही फैंस अंदाज अपना अपना 2 से जुड़ी अपडेट का इंतजार कर रहें हैं। अभी हाल फिलहाल में ही ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद से एक बार फिर दर्शकों के बीच अंदाज अपना अपना 2 को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकीं हैं।
दरअसल बीती देर रात सुपरस्टार आमिर खान के घर के पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी सुबह से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। दरअसल आमिर खान ने बीती रात अपना 60वां बर्थडे मनाया, आमिर खान की बर्थडे पार्टी में कुछ खास लोग शामिल हुए, सलमान खान के साथ ही शाहरुख खान भी आमिर की बर्थडे पार्टी में नजर आए, इस पार्टी के बाद से ही कहा जा रहा है कि आमिर खान और सलमान खान के बीच अंदाज अपना अपना 2 को लेकर भी बात हुई है, खास बात तो यह है कि इस पार्टी में अंदाज अपना अपना के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी शामिल हुए थे और इनके बीच सीक्वल को लेकर भी चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद चर्चा तेज हो गई है कि दर्शकों को बहुत ही जल्द आमिर खान और सलमान खान की अंदाज अपना अपना के सीक्वल पर अपडेट मिल सकता है।
अंदाज अपना अपना ने की थी कितनी कमाई
आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना 1994 में आई थी, जिसमें इनके साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल मुख्य किरदारों में थे। इस फिल्म ने उस दौरान 8.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब देखना होगा कि राजकुमार राव यदि अपनी इस फिल्म का सीक्वल बनाते हैं तो क्या सभी पुराने स्टार कास्ट ही होंगे या फिर नए कलाकारों की कास्ट किया जाएगा।