इस पाक सिंगर ने दिए कई हिट सांग, जहर फिल्म से मिली STARDOM

Update:2016-03-12 03:22 IST

‘वो लम्हे’ गाने से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाले पाकिस्तानी सिंगर मोहम्मद आतिफ असलम ने आज भी लोगों के दिलों में अपनी आवाज का जादू चलाया हुआ है। वह सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी अपना हुनर आजमा चुके है। पाकिस्तान के वज़ीरबाद में जन्मे आतिफ असलम आज 33 साल के हो चुके है। आतिफ ने बॉलीवुड फिल्मों के कई हिट सॉन्ग गाए है।

जबरदस्त हिट सांग

- मर जाए(2016)

-जिंदगी आ रहा हूं मैं(2015)

-तू चाहिेए(2015)

-ना सीखा मैंने जीना-जीना(2015)

-जीने लगा हूं(2013)

- बे इन्तेहां(2012)

-पीया ओ रे पीया(2012)

-तू जाने ना(2009)

-तेरा होने लगा हूं(2009)

-दूरी सही जाए ना(2006)

-कुछ इस तरह(2006)

-वो लम्हे वो बातें(2005)

-आदत(2004)

आतिफ असलम और उनकी पत्नी सारा (फाइल फोटो)

क्रिकेटर बनने की थी ख्वाहिश

आतिफ क्रिकेटर बनना चाहते थे। वह तेज गेंदबाज थे और अंडर 19 क्रिकेट टीम ट्रायल में भी चुने गए थे। उन्होंने कॉलेज के दिनों में अपना पहला गाना "आदत" रिकॉर्ड किया। ये जल्द ही इंटरनेट पर वायरल हो गया और तब से हर घर में जाना-माना नाम बन गए। आतिफ ने 29 मार्च 2013 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सारा से शादी की।

ऐसा रहा फिल्मी सफर

-2004 में उनकी पहली एलबम "जल परी" रिलीज हुई, जो हिट साबित हुई।

-इसके बाद उन्होंने ‘दूरी’ और ‘मेरी कहानी’ टाइटल से दो और एलबम रिलीज की।

-2005 में फिल्म ‘जहर’ के गाने ’वो ‘लम्हे’ से आतिफ ने बॉलीवुड में सिंगिंग के सफर की शुरुआत की थी।

-इसके बाद आतिफ ने इसी साल ‘कलयुग’ फिल्म ‘आदत’ सॉन्ग गाया।

-यह सॉन्ग काफी हिट रहा।

हॉलीवुड में भी चला सिक्का

-बॉलीवुड के अलावा आतिफ ने अमरीकन फिल्म "मैन पुश कार्ट" के लिए भी 3 सॉन्ग गाए।

- इंटरनेशनल अवॉर्ड के साथ ही काफी सराहना मिली।

-वे 2011 में पाकिस्तानी फिल्म "बोल" में नजर आएं।

-इसके अलावा वे अपने गानों में भी स्पेशल एपीरियंस करते नजर आते रहे हैं।

Tags:    

Similar News