Hera Pheri 3 Shooting Update: हेरा फेरी 3 की शूटिंग पर आया अपडेट, जानिए कब से शुरू होगी शूटिंग
Hera Pheri 3 Shooting Start Date: इस साल की सबसे चर्चित फिल्म Hera Pheri 3 की शूटिंग कब से शुरू करेंगे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी व परेश रावल, जानिए क्या है अपडेट;
Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी एक ऐसी फ्रेंचाइजी है। जो बॉलीवुड सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। यदि बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की बात की जाती है, तो उस लिस्ट में Hera Pheri का नाम जरूर आता है। अभी तक Hera Pheri की कुल दो फिल्में आ चुकी हैं। Hera Pheri और Phir Hera Pheri जिसके बाद मेकर्स ने Hera Pheri 3 को लेकर अनॉउंसमेंट किया था। और फैंस को हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म हेरा फेरी 3 पिछले साल यानि 2023 में काफी ज्यादा चर्चा में रही है। जिसके पीछे की वजह थी। फिल्म Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार का किरदार यानि राजू जैसा की सभी को पता है कि Hera Pheri फिल्म बने और परेश रावल, अक्षय कुमार व सुनील शेट्टी नहीं नजर आए। ऐसा हुआ तो फिल्म का मजा किरकिरा हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ एक बार फिर से हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, परेश रावल व सुनील शेट्टी नजर आएंगे। चलिए जानते हैं कि कब से शुरू हेरा फेरी 3 की शूटिंग (Hera Pheri 3 Shooting Update)
हेरा फेरी 3 की शूटिंग अक्षय कुमार इस दिन से करेंगे शुरू (Hera Pheri 3 Shooting Start Date Update)-
हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की जबसे घोषणा हुई है, तबसे दर्शकों को यही इंतजार है कि हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की शूटिंग कबसे शुरू होगी। बता देकि पिछले साल हेरा फेरी 3 की शूटिंग की शुरूआ हुई थी। जिसकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर आई थी। लेकिन बता दे कि ये सिर्फ हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के प्रोमो की ही शूटिंग हुई थी। हेरा फेरी 3 फिल्म की पूरी शूटिंग अभी भी नहीं शुरू हुई है। लेकिन अब जाकर Hera Pheri 3 की शूटिंग को लेकर ताजा अपडेट सामने आए हैं। खबरों कि माने तो Hera Pheri 3 की शूटिंग अक्षय कुमार व उनकी टीम Welcome 3 की शूटिंग पूरी करने के बाद शुरू कर सकती हैं। लेकिन अभी तक मेकर्स द्वारा इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं साझा की गई है।
सुनील शेट्टी ने बताया हेरा फेरी 3 में राजू के किरदार के बारे में (Sunil Shetty told about Raju's character In Hera Pheri 3)-
पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हेरा फेरी 3 में नजर आने वाले थे। लेकिन किसी कारणवश खबरें आई की उनकी जगह कार्तिक आर्यन को ले लिया गया। जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन राजू के किरदार में नजर आएंगे। उस पर सुनील शेट्टी ने कहा कि- कार्तिक आर्यन एक अच्छे कलाकार हैं लेकिन राजू के किरदार में अक्षय कुमार को रिप्लेस नहीं कर सकते है। बता दे कि हेरा फेरी 3 के मेकर्स ने काफी ज्यादा मस्कत के बाद अक्षय कुमार को राजू के रोल के लिए मना लिया और वो हेरा फेरी 3 का हिस्सा बन गए।
हेरा फेरी 3 कब रिलीज होगी (Hera Pheri 3 Release Date)-
हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3 Movie) को लेकर पिछले साल ही अपडेट आया था। कि Hera Pheri 3 की शूटिंग शुरू हो गई है। जिसके बाद फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी ने बताया था कि Hera Pheri 3 का अभी सिर्फ प्रोमो शूट किया गया है। अभी तक फिल्म फ्लोर पर नहीं आई है। जिसकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर आई थी। संजय दत्त से जब Hera Pheri 3 के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि वो फिल्म कर रहे हैं। और उनके लिए फिल्म का हिस्सा होना काफी ज्यादा रोमांचक है। अब दर्शकों को हेरा फेरी 3 के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि हेरा फेरी 3 अगले साल यानि 2025 तक रिलीज हो सकती है।
हेरा फेरी 3 कास्ट (Hera Pheri 3 Cast)-
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, संजय दत्त व अन्य स्टार कास्ट नजर आएंगे। पहले इस फिल्म का निर्देश अनीज बज्मी कर रहे थे लेकिन बाद में वो इस प्रोजेक्ट से हट गए और इसका हिस्सा फरहाद सामजी बन गए।