Hum Aapke Bina Song: सिकंदर मूवी का गाना हम आपके बिना रिलीज,सलमान खान डूबे रश्मिका के प्यार में
Hum Aapke Bina Song: सलमान खान की फिल्म सिंकदर का रोमांटिक गाना हम आपके बिना रिलीज;
Sikandar Movie Hum Aapke Bina Song Out (Image Credit-Social Media)
Hum Aapke Bina Song: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म सिंकदर इस साल ईद के अवसर पर 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज होने की उल्टी काउंटडाउन शुरू हो चुकी है। यही वजह है कि मेकर्स फिल्म को लेकर संस्पेस बनाए रखने के लिए फिल्म से संबंधित कुछ ना कुछ नया हर दिन रिलीज कर रहे हैं। अभी तक Sikandar Movie के तीन गाने, ट्रेलर और टीजर रिलीज किए जा चुके हैं। आज फिल्म के रिलीज होने के दो दिन पहले फिल्म से रोमांटिक सॉग Hum Aapke Bina रिलीज किया गया है।
सिंकदर मूवी का गाना हम आपके बिना रिलीज (Sikandar Movie Song Hum Aapke Bina Out)-
सलमान खान और रश्मिका मंदाना के ऊपर फिल्माया गया सिंकदर मूवी का रोमांटिक गाना हम आपके बिना रिलीज हो गया है। गाने में सलमान खान पूरी तरह से रश्मिका मंदाना के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने में लेजर लाइट का प्रयोग किया गया है। इस गाने को आवाज दी है बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कभी Salman Khan जिनपर गुस्सा हुए थे अवॉर्ड शो में अरिजीत सिंह ने गाया है। अरिजीत सिंह की आवाज सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने इस गाने को और ज्यादा बेहतरीन बना दिया है।
इस गाने को सुनने के बाद लग रहा है कि ये गाना इस साल का सबसे रोमांटिक सॉग की लिस्ट में शामिल होने वाला है। Sikandar Movie का गाना Hum Aapke Bina रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। गाने के लिरिक्स हैं- हम आपके बिना कुछ नहीं
सिंकदर मूवी में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज अहम भूमिका में नजर आएंगे। तो वहीं फिल्म का निर्देशन गजनी के डायेक्टर एआर मुरूगॉदास ने किया है और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है। अब देखने लायक होगा कि क्या Salman Khan के फैंस उनको ईद के अवसर पर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाकर उनको ईदी देते हैं या नहीं