Kalki 2898 AD फिल्म के रिलीज होते ही Kalki 2898 AD Part 2 की कहानी पता चल गयी
Kalki 2898 AD Part 2 Story In Hindi: प्रभाष की फिल्म कल्कि 2898 ई. सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी हैंजिनके साथ ही Kalki 2898 AD Part 2 का भी आगाज हो चुका है।;
Kalki 2898 AD Part 2 Movie: प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अभिनीत नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी हैं.चलिए जानते हैं कि प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई हैं। लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि Kalki 2898 AD की कहानी का अंत यही पर हो जाएगा। तो आप गलत सोच रहे हैं, Kalki 2898 AD का दूसरा पार्ट भी आएगा, जिसमें इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी। चलिए जानते हैं Kalki 2898 AD Part 2 की कहानी क्या होगी।
कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 की कहानी क्या है? (Kalki 2898 AD 2 Story In Hindi)-
कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Movie) फिल्म की कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं का मिश्रण है जो एक डायस्टोपियन दुनिया में सेट है.कथा अश्वत्थामा और श्रीकृष्ण की पौराणिक कथाओं से शुरू होती है, जो काशी और शम्बाला के क्षेत्रों में स्थानांतरित होती है। सर्वोच्च यशकिन सेना सभी लड़कियों को पकड़ लेती है, और जो उपजाऊ होती हैं उनसे सीरम निकालती है। काल्पनिक शहर शम्बाला में, विद्रोही यशकिन के खिलाफ हमले की योजना बनाते हैं। कली यानि कमल हासन ने अमीर लोगों के लिए पृथ्वी से दूर नई दुनिया बनाई है। जिसे उन्होंने कॉम्प्लेक्स का नाम दिया है।
जहाँ कुछ चुनिंदा लोग दीपिका पादुकोण के किरदार के अजन्मे बच्चे को बचाने के मिशन पर हैं। अजन्मे बच्चे को भगवान विष्णु का अवतार कल्कि कहा जाता है। अमिताभ बच्चन जो अश्वत्थामा के किरदार में हैं वो दीपिका के बच्चों की रक्षा कर रहे हैं।तो वही कमल हासन जो की सुप्रीम यश्किन यानि कली का किरदार निभा रहे हैं। जो एक खलनायक हैं वो दीपिका पादुकोण के बच्चों को मरना चाहते हैं क्योंकि अगर दीपिका के बच्चों का जन्म हो गया तो यास्किन का साम्राज्य खत्म हो जाएगा।
तो वही प्रभास Bhairava का किरदार निभा रहे हैं. जिनके पास टेक्नोलॉजी का काफ़ी ज्ञान है. Bhairava यास्किन के लोगो के लिए काम करता नज़र आता है. Bhairava को किसी भी तरह दीपिका को यास्किन के लोगो तक पहुचना है. जिसकी वजह से Bhairava की लड़ाई अश्वत्थामा यानी अमिताभ बच्चन से होती है। तो वहीं Kalki 2898 AD में दिखाया गया है कि कलयुग का अंत कितना भयावह होने वाला हैं। उस समय जब अमीर और अमीर हो जाएंगे, तो वहीं गरीबों को गुलाम बना लिया जाएगा। कल्कि 2898 एडी की कहानी में भैरवा और अश्वत्थामा और दीपिका पादुकोण की कहानी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। तो वहीं Kamal Haasan के किरदार सुप्रीम यास्किन यानि कली की पूरी कहानी अभी नहीं दिखाई गई हैं। दर्शकों को Kalki 2898 AD Part 2 में दीपिका पादुकोण के बच्चे यानि कल्कि और सुपर यास्किन की कहानी देखने को मिलेगी।
कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 कब रिलीज होगी (Kalki 2898 AD 2 Release Date In Hindi)-
कल्कि 2898 एडी भले ही आज रिलीज हो चुकी हो। लेकिन फिल्म Kalki 2898 AD की कहानी का अंत अभी नहीं हुआ हैं। Kalki 2898 AD 2 भी आएगी। जिसमें इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी। नाग अश्विन ने ये तो नहीं बताया कि Kalki 2898 AD Part 2 कब रिलीज (Kalki 2898 AD 2 Kab Aayegi) होगी। लेकिन इतना कह सकते हैं कि 2026 तक फिल्म फ्लोर पर आ सकती है।