Kartik Aaryan Film: इस साल ही नहीं, अगले साल भी सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करेंगे कार्तिक आर्यन

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date: चर्चित फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है, आइए जानते हैं कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।;

Update:2025-03-28 16:21 IST

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date

Kartik Aaryan Film Release Date: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है, भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं, जी हां! उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जहां एक तरफ उनकी श्रीलीला संग उनकी फिल्म इसी साल दिवाली पर दस्तक देने वाली है, वहीं दूसरी ओर उनकी एक और चर्चित फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है, आइए जानते हैं कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज डेट (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release Date)

कार्तिक आर्यन इस साल श्री लीला संग सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करेंगे ही, साथ ही अगले साल की शुरुआत में भी वे बाॅक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाले हैं। जी हां! उनकी मच अवेटेड फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की रिलीज डेट आज अनाउंस कर दी गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की रिलीज डेट का फैसला किया।

Full View

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और बताया कि उनकी ये फिल्म अगले साल यानी कि 2026 में वेलेंटाइन डे के खास मौके पर रिलीज की जायेगी। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कार्तिक आर्यन संग कौन करेगा रोमांस (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Heroine)

कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन संग कौन सी अदाकारा नजर आएंगी, अभी इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं, वहीं करण जौहर के प्रोडक्शन तले फिल्म को बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही लीडिंग लेडी के नाम से भी पर्दा उठा देंगे।

Tags:    

Similar News