OMG! केटी प्राइस ने बेटी को दिखाई अपनी टॉपलेस तस्वीर

Update:2017-06-25 17:05 IST
OMG! केटी प्राइस ने बेटी को दिखाई अपनी टॉपलेस तस्वीर
  • whatsapp icon

लॉस एंजेलिस : मॉडल केटी प्राइस ने अपनी बेटी बनी को अपनी एक टॉपलेस तस्वीर दिखाई। यह तस्वीर उन दिनों की थी, जब वह ग्लैमरस मॉडलिंग में व्यस्त रहा करती थीं। केटी ने टेलीविजन, फैशन और संगीत में अपना करियर बनाने से पहले टॉपलेस पेज 3 मॉडल के रूप में चर्चित हुई थीं।

उन्होंने अपने अगले एपिसोड 'केटी प्राइस : माई क्रेजी लाइफ' में अपने अतीत को दोहराया और अपनी दो साल की बेटी को अपने बीते दिनों की टॉपलेस तस्वीर दिखाई।

बेटी बनी को अपनी तस्वीर दिखाते हुए केटी ने कहा, "बनी, पहचानो तो कौन है ये?"

बोलने के लिए प्रोत्साहन मिलने पर बच्ची बनी ने कहा, "मम्मी"।

केटी ने तीन शादियां कीं। पहले पति फुटबॉलर ड्वाइट योर्क से उनका 15 वर्षीय बेटा हार्वे प्राइस, दूसरे पति पीटर एंड्रे से 11 वर्षीय बेटा जूनियर और 10 वर्षीय प्रिंसेस है। तीसरी शादी कीरन से हुई। वर्तमान पति से दो बच्चे हैं- जेट (3) और बनी (2) हैं।

Tags:    

Similar News