लॉस एंजेलिस : गायिका केटी पेरी का कहना है कि उन्हें इस बात को लेकर शर्मिदगी महसूस होती है कि एक समय उनके मन में आत्महत्या के ख्याल आए थे। पेरी चार दिवसीय लाइवस्ट्रीम विटनेस वर्ल्ड वाइड के दौरान एक थेरेपी सेशन में रो पड़ीं।
ये भी देखें :केट पेरी ने निकाला अपना गुस्सा, स्विफ्ट पर लगाया कैरेक्टरलेस बताने का आरोप
पेरी ने जब थेरेपिस्ट से अपने माता-पिता के साथ अपने तनावपूर्ण रिश्तों और शराब की लत जैसी अतीत की बातों का जिक्र किया तो वह बेहद भावुक हो गईं। वह कई बार रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि उनके मन में खुदकुशी के विचार आए थे।
उन्होंने कहा, "मैने उस पर एक गीत लिखा था। मुझे शर्मिदगी महसूस होती है कि मैं इतने अवसाद में घिर गई कि मुझे ऐसे ख्याल आए।"
पेरी शराब की लत छोड़ने की अपनी जंग को लेकर बताने के दौरान इतनी भावुक हो गईं कि एक मौके पर उन्हें लाइवस्ट्रीमिंग बंद करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया।