Lata Mangeshkar Funeral: भारत रत्न लता मंगेशकर को भाई ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Lata Mangeshkar Funeral: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Lata Mangeshkar Passed Away: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर बीते 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंड हॉस्पिटल में भर्ती थी, जहां उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली। स्वर कोकिला के इस तरह से शांत हो जाने पर देशभर में शोक है। बड़ी बड़ी हस्तियों से लेकर फैंस उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दिया। वहीं, केंद्र सरकार ने 6 व 7 फरवरी को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। लाइव अपडेट्स-
भाई ने दी लता दीदी को श्रद्धांजलि
लता मंगेशकर को उनके भाई ने मुखाग्नि दी। राजकीय सम्मान के साथ आज स्वर कोकिला का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्यों की आंखें नम रहीं। लता मंगेशकर अपने संगीत की तरह लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी...
लता मंगेशकर को दिया गया राजकीय सम्मान, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार।
सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान समेत कई हस्तियों ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाहरुख ने पैर छूकर श्रद्धांजलि दी और उनके लिए दुआ पढ़ी।
पीएम मोदी शिवाजी पार्क से हुए रवाना
स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी शिवाजी पार्क से रवाना हो गए हैं।
सीएम उद्धव ठाकरे ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यमंत्री आदित्य ठाकरे ने लता मंगेशकर को अंतिम सम्मान दिया।
PM ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ देर में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पीएम मोदी पहुंचे शिवाजी पार्क
लता मंगेशकर की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं। साढ़े 6 बजे स्वर कोकिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भतीजे आदित्य देंगे स्वर कोकिला को मुखाग्नि
बता दें कि कुछ ही देर में लता मंगेशकर को भतीजे आदित्य मुखाग्नि देंगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी मुंबई पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में वह शिवाजी पार्क पहुंच जाएंगे।
शिवाजी पार्क पहुंचे शाहरुख खान
लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी शिवाजी पार्क पहुंच गए हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे, पीयूष गोयल समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद हैं।
शिवाजी पार्क पहुंचा लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर
लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच चुका है। शाम साढ़े 6 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी भी शिवाजी पार्क पहुंचने वाले हैं।