Michael Jackson: 150 साल जीना चाहते थे माइकल जैक्सन, लेकिन मिली दर्दनाक मौत
Michael Jackson Death Anniversary: आज भले ग्रेट डांसर माइकल जैक्सन हमारी बीच नहीं हैं, लेकिन वह आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। आइए आज हम आपको उन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
Michael Jackson Death Anniversary: इस दुनिया में तो वैसे बहुत से पॉप स्टार हैं और थे, लेकिन माइकल जैक्शन एक ऐसे इंसान थे, जिनकी गायकि और डांस ने इस पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया। वह एक ऐसे स्टार हैं, जिसे इस दुनिया में शायद ही कोई नहीं जानता होगा। लेकिन सबके दिलों में बसने वाले माइकल जैक्शन ने आज ही के दिन यानी 25 जून 2009 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। माइकल 150 साल जीना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने 50 साल की उम्र में ही उनको हमेशा छीन लिया था। आइए आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
Also Read
इस एल्बम से मिली थी माइकल जैक्सन को पहचान
माइकल को बचपन से ही संगीत का काफी शौक था। एक बेस्ट सिंगर बनने के लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की थी, लेकिन उन्हें दुनियाभर में पहचान उस वक्त मिली जब उन्होंने साल 1982 में अपनी एलबम 'थ्रिलर' निकाली। इस एल्बम के बाद से ही उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और लोग उनके स्टाइल और गानों के दीवाने हो गए। बता दें कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम था।
Also Read
कभी पूरा नहीं हो पाया माइकल का प्यार
प्रोफेशनल लाइफ में तो माइकल को बहुत नाम, कामयाबी और प्यार मिला, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में उनका प्यार कभी पूरा नहीं हो पाया। जी हां, माइकल जैक्सन ने साल 1994 में लिसा मेरी प्रिसले से शादी की थी, लेकिन दोनों का 19 महीने के बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद साल 1997 में उन्होंने नर्स डेबी रोव से दूसरी शादी की। इससे उन्हें दो बच्चे प्रिंस माइकल और पेरिस माइकल कैथरीन हुए, लेकिन माइकल की यह शादी भी 1999 में टूट गई।
150 साल तक जीना चाहते थे माइकल जैक्शन
50 साल की उम्र में ही माइकल इस दुनिया को अलविदा कह गए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि माइकल 150 साल तक जीन चाहते थे। जी हां, इसके लिए उन्होंने 12 डॉक्टर्स की टीम भी रखी थी, जो हमेशा उनके साथ रहती थी। ये टीम नियमित तौर पर उनकी जांच करती थी। इतना ही नहीं वह ऑक्सीजन बैड पर सोया करते थे और किसी से मिलने से पहले मास्क व दस्ताने लगाना नहीं भूलते थे। उन्होंने योग करने के लिए अपने साथ 15 लोगों की टीम भी रखी हुई थी, लेकिन उनकी एक गलती ने उनकी इस चाह को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। जी हां, माइकल ड्रग लेते थे और इससे बड़ा खतरा किसी की जान के लिए भला क्या होगा और इसी ने माइकल की जान भी ली थी। माइकल खुद को सुंदर दिखने के लिए कई सर्जरी करवाते थे और इसी दो कारणों ने उनकी जान ले ली।