Nusrat Jahan:शादी का मसला पहुंचा संसद, BJP सांसद संघमित्रा की अपील जल्द रद्द हो सीट
Nusrat Jahan: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) की शादी (Marriage) टूट चुकी है।
Nusrat Jahan: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) की शादी (Marriage) टूट चुकी है। इस अब नुसरत की शादी का मसला लोकसभा तक पहुंच गया है। बीजेपी के सांसद संघमित्रा मौर्य ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने नुसरत की लोकसभा सदस्यता रद्द करने को कहा है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद संघमित्रा मौर्य नुसरत जहां को घेरते हुए कहा है कि उनका आचरण अमर्यादित है। अपने शादी के मामले पर उन्होंने जनता को धोखे दिया है। और धोखे से वोट लिया है। इससे संसद की गरिमा पर सवाल खड़ा कर दिया है और संसद की गरिमा भी धूमिल हो गई है।
सिर्फ इतना ही नहीं संघमित्रा मौर्य ने आगे कहा कि इस मामले को संसद की एथिक्स कमेटी को भेजना चाहिए और इसके साथ ही इसकी जांच हो जिसके बाद नुसरत जहां पर एक्शन लिया जाना चाहिए। बीजेपी सांसद संघमित्रा ने इस पत्र में लिखा है कि संसद में नुसरत दुल्हना की तरह तैयार होकर आती थी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके रिसेप्शन में शामिल क्या यह सबझूठा है
आपको बता दें कि नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी शुरुआत से ही विवादों में रही है। जब वे निखिल से शादी की तो बंगाल के मौलानओं ने उनके खिलाफ फतवा निकाला था। सिर्फ इतना ही नहीं नुसरत जहां संसद भवन में सिंदूर लगाकर गई तो काफी सुर्खियों में रही। लेकिन अचानक से नुसरत और निखिल जैन के कुछ भी सही नहीं है कि खबर आई। जहां नुसरत जहां ने अपने इस शादी को नहीं मानती। क्योंकि इन दोनों ने साल 2019 में तुर्की में शादी किए थे लेकिन भारत आने के बाद इसका रजिस्टेशन नहीं कराया था। जिसके बाद यह दोनों अलग होने का एलान किया। जिसमें नुसरत ने अपने पति निखिल पर कई गभींर आरोप भी लगाए। फिलहाल ये दोनों अलग हो चुके हैं।