Pawan Singh Latest Song: अकेले में देखें पवन सिंह का ये गाना, रानी संग बंद कमरे में किया खूब रोमांस

Pawan Singh Latest Song: अक्सर ही अपने गानों और फिल्मों के जरिए भोजपुरी पर्दे पर तहलका मचाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह एक बार फिर छा चुके हैं। जी हां!!! हाल ही में उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है।;

Written By :  Shivani Tiwari
Update:2023-10-04 17:53 IST

Pawan singh Song (Photo- Social Media)

Pawan Singh Latest Song: अक्सर ही अपने गानों और फिल्मों के जरिए भोजपुरी पर्दे पर तहलका मचाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह एक बार फिर छा चुके हैं। जी हां!!! हाल ही में उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है। पवन सिंह के इस गाने का नाम "कईसन पियवा के चरितर बा 2.0" है।

एक्ट्रेस रानी संग किया पलंगतोड़ रोमांस

पवन सिंह के साथ इस गाने में एक्ट्रेस रानी नजर आ रहीं हैं। रानी और पवन की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में आग लगा दी है। पवन सिंह एक्ट्रेस रानी संग कभी बेड पर तो कभी यूं ही खूब रोमांस करते दिख रहें हैं। दोनों का रोमांटिक सीन देख दर्शक पसीने से तर-बतर हो जा रहें हैं। पवन सिंह और रानी का यह गाना इतना बोल्ड है कि हम तो आपसे यही कहेंगे कि इस गाने को आप घर वालों से छुपकर अकेले में ही देखें।



यूट्यूब पर नंबर वन पर कर रहा ट्रेंड

पवन सिंह और रानी का गाना "कईसन पियवा के चरितर बा 2.0" बेहद शानदार है। दर्शकों द्वारा इसे कितना प्यार मिल रहा है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, कि रिलीज के कुछ घंटे बाद से ही यह गाना यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। जी हां!! वहीं व्यूज की बात करें तो रिलीज के महज एक दिन के अंदर गाने को 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Full View

बताते चलें कि पवन सिंह के इस धमाकेदार गाने की लिरिक्स शुभम मिश्रा ने लिखें हैं, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है, वहीं पवन सिंह ने खुद अपनी शनादार आवाज से इस गाने को सजाया है। वीडियो को डायरेक्ट किया है पवन पाल ने। पवन सिंह और रानी का यह गाना यूट्यूब के साथ ही हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी ट्रेंड कर रहा है और यूजर्स धड़ल्ले से रील बना रहें हैं।



 


Tags:    

Similar News