वायरल हो रही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कविता, क्या आपने पढ़ा ?
वैसे तो आए दिन एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर ट्विटर पर महानायक अपनी इंस्पीरेशनल कोट्स, फोटो और कविताएं शेयर करते रहते है। अमिताभ ने एक ऐसी ही कविता सोशल मीडिया पर शेयर किये है। जिसने सबका ध्यान खींच रहा हैं
नई दिल्लीः वैसे तो आए दिन एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर ट्विटर पर महानायक अपनी इंस्पीरेशनल कोट्स, फोटो और कविताएं शेयर करते रहते है। अमिताभ ने एक ऐसी ही कविता सोशल मीडिया पर शेयर किये है। जिसने सबका ध्यान खींच रहा हैं। आइए देखते हैं क्या लिखा है कविता में
ये है कविता जिसे पढ़ आप भी कभी हताश नहीं होंगेः
दरअसल, अमिताभ बच्चन कविता लिखने और पढ़ने के बहुत बड़े शौकिन है आए दिन उनकी नयी-नयी कविताएं सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। इस नयी कविता में अमिताभ बच्चन ने लिखा है
"यूँ ही नहीं होती, हाथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ, रब ने भी किस्मत से पहले, मेहनत लिखी है" जैसे ही अमिताभ ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर वायरल किया। उनके प्रशंसको का कमेंट आने लगा।
ये भी पढ़ेःमगरमछों के चंगुल से खुद को कैसे बचाया, वीडियो हुआ वायरल
क्या कहना है उनके प्रशंसको काः
एक प्रशंसक ने लिखा है कि बहुत सुंदर सर,सफलता के लिए कठिन परिश्रम आवश्यक है। महान महोदय। सुप्रभात और आपका दिन मंगलमय हो सर।
आगे एक फैन लिखती है कि किस्मत के भरोसे बैठे रहने वाले सपने हैं लाख लाख के, जो लाखों कमाते हैं उन्हें सोने का वक़्त नहीं मिलता। इस तरह से इस कविता को लाखों लोगों ने कमेंट किया है
ये भी पढ़ेःकस्तूरबा गांधी: बापू का हर कदम पर दिया साथ, सफलता के पीछे रहा अहम योगदान
कर्ज में डूब गए थे महानायकः
आप को बता दें कि अमिताभ बच्चन के जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव आये। बच्चन ने साल 1996 में एक कंपनी डाला था। जिसका नाम एबीसीएल था। जो कुछ साल से बर्बाद हो गई थी। जिसके कारण बच्चन की आर्थिक स्थिती खराब हो गई थी। और ये कर्जे में आ गए थे। जिसके बाद से कर्जदार उनके दरवाजे के सामने आकर चिल्लाने लगे। और इसी बीच अमिताभ की फिल्में भी फ्लाप होने लगी थी। इन सब से अमिताभ बच्चन ने हार नहीं मान और मेहनत करते रहें। आज बच्चन फिल्मी जगत के महानायक कहे जाते है। ये उनकी मेहनत का नतीजा है कि आज उन्होंने आपन अलग मुकाम बनाया हैं।