इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष, पहली बार होगा ऐसा, इसलिए खास है फिल्म

बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का इंतज़ार उनके फैन्स लंबे वक़्त से कर रहे हैं। वही अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आ गयी है। निर्देशक ओम राउत ने खुद इसकी जानकारी दी है।

Update:2020-11-20 08:49 IST
इस दिन रिलीज होगी आदिपुरुष, पहली बार होगा ऐसा, इसलिए खास है फिल्म

बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का इंतज़ार उनके फैन्स लंबे वक़्त से कर रहे हैं। वही अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आ गयी है। निर्देशक ओम राउत ने खुद इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है।

निर्देशक ने दी जानकारी

ओम राउत ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि 'आदिपुरुष' 11 अगस्‍त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म के टाइटल के बाद से ही ये फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। फैन्स भी बड़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं।



बड़े पर्दे पर रामायण की कहानी

रामानंद की रामायण सभी ने देखी होगी। लेकिन फिल्म में पहली बार रामायण की कहानी को काफी दमदार अंदाज़ में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। हालांकि इसके अलावा भी कई वजह से जिसके चलते इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट हैं।

आपको बता दें, कि प्रभास ने कई मेगाबजट फिल्में की लेकिन रामायण जैसी कहानी में वह पहली बार काम करने जा रहे हैं। ख़बरों की माने तो इस फिल्म का बजट रीबन 400 करोड़ रुपये है। जहां प्रभास फिल्म में राम का किरदार निभा रहे हैं वही सैफ अली खान नेगटिव रोल में दिखेंगे।

ये भी पढ़ें…गजब! बीजेपी नेता पर ही तान दी पिस्तौल, बनारस में बदमाश बेखौफ

इन भाषाओं में रिलीज़

आदिपुरुष को भी साहो और बाहुबली की तरह कई भाषाओं में रिलीज किए जाने की तैयारी है। फिल्म के पोस्टर पर उपलब्ध जानकारी के के मुताबिक फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें, कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतू का भी हाल ही में एनाउंसमेंट किया गया है। अभी फिल्म का रिलीज़ डेट सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कई ये फिल्म प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को टक्कर दे सकती है।

ये भी पढ़ें…सेना प्रमुख का अल्टीमेटमः घुसपैठ की कोशिश की तो देंगे निपटा, पीछे नहीं लौट पाओगे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News