Animal ने तोड़ा इन तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, बनी अब तक हाईएस्ट ओपनर
Animal Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा दिया है। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा?
Animal Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 1 दिसंबर को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने को मिल रहा है। जी हां...'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन किया है, जो वाकई हैरान करने वाला है। रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने हालिया रिलीज इन तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
'एनिमल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म का बज सातवें आसमान पर पहुंच गया था। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी तगड़ी हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे के लिए 33.97 करोड़ के एडवांस बुकिंग कलेक्शन से पठान (31.26 करोड़), टाइगर 3 (22.48 करोड़) और गदर 2 (17.60 करोड़) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' ने रिलीज के पहले दिन 61 करोड़ की कमाई की है। 'एनिमल' ने हिंदी में 50.00 करोड़, तेलुगु में 10 करोड़, तमिल में 0.4 करोड़, कन्नड़ में 0.09 करोड़ और मलयालम में 0.01 करोड़ की कमाई की है। वहीं, वर्ल्डवाइड 'एनिमल' की ओपनिंग 100 करोड़ रही है। इस तरह से देखा जाए तो 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।
रणबीर ने अपनी ही फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
'एनिमल' ने 60 करोड़ की ओपनिंग कर इतिहास रच दिया है और इसी के साथ रणबीर ने अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले रणबीर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र' और 'संजू' शामिल थी। 'ब्रह्मास्त्र- पार्ट वन शिवा' ने जहां पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ से ओपनिंग की थी, तो वहीं 'संजू' ने पहले दिन 34.75 करोड़ का कलेक्शन किया था और अब 'एनिमल' ने पहले दिन 60 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है।
शाहरुख खान की 'पठान' का भी तोड़ा रिकॉर्ड
रणबीर कपूर ने केवल अपनी ही नहीं बल्कि 61 करोड़ की ओपनिंग के साथ शाहरुख खान की 'पठान' जिसने 57 करोड़, 'गदर 2' 40.10 करोड़ और 'टाइगर 3' जिसने 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया था, इनका भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। ऐसे में अब हर किसी की निगाग वीकेंड पर है, क्योंकि देखना दिलचस्प होगा कि जब वीकडे पर 'एनिमल' ने इतना शानदार कलेक्शन किया है, तो वीकेंड पर ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है।
'एनिमल' को मिला 'ए' सर्टिफिकेट
बता दें कि एनिमल को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से 'ए' रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि ये फिल्म केवल 18+ आयु वर्ग के लिए है। ये फिल्म अब तक बनी सबसे लंबी फिल्मों में से भी एक है। इस फिल्म का रन टाइम लगभग 3 घंटे और 21 मिनट है। फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में हैं।