शाहरुख के गानों पर ऐसे थिरके रणबीर कि नहीं रहा होश, वीडियो हुआ वायरल

Ranbir Kapoor Dance Video: 'एनिमल' की सक्सेस के बीच रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-12-10 13:17 IST

Ranbir Kapoor Dance Video: इन दिनों रणबीर कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म कमाई के मामले में भी काफी आगे निकल गई है। एक हफ्ते में फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर वाकई इतिहास रच दिया है। इन सब के बीच रणबीर कपूर का एक थ्रोबैक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियो 'एनिमल' के रैप-अप पार्टी का है।

शाहरुख के गानों पर जमकर नाचे रणबीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रणबीर कपूर अपनी पूरी टीम के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणबीर कपूर शाहरुख खान के आइकॉनिक गाने 'छैयां-छैयां' थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से रणबीर जमीन पर बैठकर शाहरुख खान के गाने का हूक स्टेप्स करते दिख रहे हैं। शाहरुख के अलावा रणबीर ऋतिक रोशन के एक पल का जीना पर भी अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'एनिमल'

फिल्म की बात करें, तो 'एनिमल' को जमकर दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है और इसका असल बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का अब तक का कलेक्शन 398.53 करोड़ रुपए हो चला है। इसी के साथ फिल्म अब 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने से चंद रुपए ही दूर है।

Full View

दर्शकों को पसंद आ रहा रणबीर का खूंखार अवतार

बता दें कि फिल्म की कहानी गैंगस्टर परिवार की है, जिसमें कि अनिल कपूर पिता के किरदार में हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे बने हुए हैं। यह पहली बार है, जब रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर किया है। फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया है और उनके इस किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं, दर्शकों को रणबीर कपूर का खूंखार अवतार भी खूब पसंद आ रहा है। 

Tags:    

Similar News