Ranbir Kapoor Break From Movies: क्यों लिया रणबीर ने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला, जानें यहां

Ranbir Kapoor Break From Movies: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर को 6 महीने का ब्रेक देने का फैसला किया है। आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-10-25 11:53 IST

Ranbir Kapoor Break From Movies (Image Credit: Social Media)

Ranbir Kapoor Break From Movies: इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वह पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, लेकिन जहां एक तरह इस फिल्म को लेकर फैंस में इतनी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर ने अपने फिल्मी करियर को 6 महीने का ब्रेक देने का फैसला किया है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि 'रामायण' और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी फिल्में साइन करने के बाद रणबीर ने ऐसा फैसला आखिर क्यों किया? आइए हम आपको इसके पीछे की असल वजह बताते हैं।

क्यों फिल्मों से ब्रेक चाहते हैं रणबीर कपूर?

दरअसल, रणबीर कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी बेटी राहा संग अपने बॉन्ड के बारे में बात की है और यह भी बताया है कि वह फिल्मों से ब्रेक अपनी बेटी राहा के लिए ले रहे हैं ताकि वह अपनी बेटी के साथ कुछ समय बिता सके। रणवीर ने बताया- ''राहा के जन्म के बाद से ही मैं उसके साथ समय नहीं बिता पाया क्योंकि मैं शूटिंग में बिजी था, लेकिन हां मैं अब 6 महीने का ब्रेक ले रहा हूं ताकि मैं अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकूं। मैं अब अपनी पेंरेंटल ड्यूटीज पर ज्यादा फोकस करना चाहता हूं, क्योंकि आलिया अपनी आने वाली फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी रहने वाली हैं।''


रणबीर ने शेयर किया अपना और राहा का बॉन्ड

इसी इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी बेटी संग अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की और बताया कि राहा अब अपने घुटनों के बल चलने लगी है और उसने चीजें पहचानना भी शुरू कर दिया है। रणबीर ने बताया कि वह अपने आस-पास के लोगों को बहुत प्यार करती है। रणबीर ने कहा- ''राहा अब बोलने की कोशिश करती है। फिलहाल, वो मां और पा बोलने की कोशिश कर रही है।''


'एनिमल' की रिलीज के बाद रणबीर लेंगे ब्रेक

बता दें कि रणबीर ये 6 महीने का ब्रेक अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' की रिलीज के बाद लेने वाले हैं। फिल्म की बात करें, तो इसमें रणबीर का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसे लेकर फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं। इस फिल्म में एक बाप-बेटे की शानदार कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि एक्शन से भरपूर 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी गैंगस्टर परिवार की है, जिसमें कि अनिल कपूर पिता के किरदार में हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे बने हुए हैं।

Full View


Tags:    

Similar News