Ruslaan Teaser: आयुष शर्मा की एक्शन थ्रिलर ' रुसलान ' का प्री-टीजर हुआ ऑउट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Ruslaan Release Date : आयुष शर्मा की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म रूसलान का प्री टीजर हुआ जारी, जानिए किस दिन सिनेमाघरो में होगी फिल्म रिलीज व अन्य जानकारी...;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-02-23 15:49 IST

Ruslaan Teaser Out: आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अपकमिंग एक्शन थ्रीलर फिल्म रूसलान (Ruslaan Movie) का प्री टीजर (Ruslaan Pre Teaser) आज यानि शुक्रवार को फिल्म निर्मताओं ने जारी कर दिया गया है। एक्टर आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर टीज़र जारी करते हुए  कैप्शन दिया, "अधीर हूं, आवेगी हूं और प्रोटोकॉल तो बिल्कुल फॉलो नहीं करता हूं। तभी तो #Ruslaan के नाम से जाना जाता हूं। आ रहा हूं हाथ में बंदूक और गिटार लेकर क्योंकि इस बार #GuitarBhiBajegaAurGunBhi 

Full View

 'रुसलान' का प्री-टीजर (Ruslaan Pre Teaser) सामने आ गया, जिसे श्री सत्य साईं आर्ट यूट्यूब चैनल ने लॉन्च किया है। आयुष शर्मा की फिल्म के प्री टीजर में साफ देखा जा सकता हैं, कि आयुष शर्मा इस बार फुल एक्शन में नजर आने वाले है। जिस तरह से उन्होंने टीजर (Ruslaan Pre Teaser)के शुरूआत में एंट्री ली है, वो काबिले तारीफ है। टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। 

रूसलान कास्ट (Ruslaan Star Cast)- 

कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष शर्मा, नवोदित अभिनेता सुश्री मिश्रा और अभिनेता जगपति बाबू मुख्य भूमिका में हैं।

रूसलान रिलीज डेट (Ruslaan Release Date)-

बता दे कि आयुष शर्मा की एक्शन थ्रीलर फिल्म रूसलान सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को रिलीज होगी। दर्शको को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। 

Tags:    

Similar News