Jewel Thief Story: क्या है सैफ अली खान-जयदीप अहलावत की 'ज्वेल थीफ' की कहानी, जानें यहां

Saif Ali Khan Jewel Thief Story: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Jewel Thief को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं|;

Update:2025-04-13 18:18 IST

Saif Ali Khan Jewel Thief Story

Saif Ali Khan Jewel Thief Story: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी अपकमिंग वेब सीरीज Jewel Thief को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, यह एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही इस वेब सीरीज को लेकर दर्शक बहुत अधिक उत्साहित हैं, यह वेब सीरीज 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी, चलिए वेब सीरीज के रिलीज होने से पहले हम आपको इसकी कहानी लिए बारे में बताते हैं।

ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स की कहानी (Saif Ali Khan Jewel Thief Story)

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की सीरीज ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स का टीजर और एक गाना सामने आ चुका है, टीजर और गाने को बहुत ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है, वहीं अब दर्शक ट्रेलर का इंतजार कर रहें हैं, उम्मीद है कि दो-तीन दिनों में सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो जाएगा।

Full View

वहीं अब यदि हम रीडर्स को ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स की कहानी के बारे में बताएं तो सीरीज की कहानी एक शातिर चोर रेहान की है, जिसका किरदार बॉलीवुड अभिनेग सैफ अली खान निभा रहीं हैं। रेहान को अफ्रीकी रेड सन को चुराने के लिए हायर किया जाता है और इसके लिए रेहान एक गैंगस्टर राजन की मदद लेता है, जिसका किरदार जयदीप अहलावत निभा रहें हैं। रेहान की मदद करने के लिए राजन आता है, लेकिन दोनों के बीच धीरे धीरे चीजें बिगड़ने लग जाती हैं और फिर रेहान को राजन पर शक होने लगता है, और फिर कहानी में असली ट्विस्ट शुरू होगा, यह कहानी धोखे, विश्वासघात और खतरनाक खेल में बदल जाती है।

ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स स्टार कास्ट (Saif Ali Khan Jewel Thief Release Date)

नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत मुख्य किरदारों में हैं, इनके अलावा सीरीज में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता जैसे कलाकार हैं। इस सीरीज का निर्देशक कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है, वहीं। सिद्धार्थ आनंद फिल्ममेकर हैं। इस सीरीज को दर्शक 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर एंज्वाय कर सकेंगे।

Tags:    

Similar News