War 2 Release Date: क्या वॉर 2 की बढ़ जाएगी रिलीज डेट, ऋतिक रोशन की सहीं नहीं हुई तबीयत
War 2 Release Date Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की क्या बढ़ जाएगी रिलीज डेट जानिए;
War 2 Release Date (Image- Credit- Social Media)
War 2 Update: ऋतिक रोशन इस साल वॉर 2 और कृष 3 की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। War 2 की शूटिंग ऋतिक रोशन ने पिछले साल से ही शुरू कर दी थी। इस समय बॉलीवुड की एक्शन फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। जिसकी वजह से War 2 से दर्शकों की ज्यादा उम्मीदे है। वॉर 2 में इस बार Hrithik Roshan के साथ Junior NTR नजर आएंगे। यही नहीं फिल्म में एक डांस सीक्वेंस भी देखने को मिलेगा, जोकि ऋतिक रोशन और जूनियर के बीच होगा। लेकिन ऋतिक रोशन के साथ एक दुर्घटना घटित हो गई। जिसकी वजह से उन्होंने शूटिंग एक महीने के लिए रोक दी है। तो वहीं अब जाकर War 2 की शूटिंग पर अपडेट आया है।
क्या वॉर 2 की रिलीज डेट बढ़ जाएगी आगे (Is War 2 Release Date Extented)-
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो ऋतिक रोशन ने हालहि में पैच शूट बॉडी डबल्स और जूनियर कलाकारों के साथ किया गया था। ऋतिक रोशन अभई भी रिकवरी में हैं। नियमित मूवमेंट ट्रेनिंग और फिजियोथैरेपी से गुजर रहे हैं। उम्मीद है कि मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद वो अप्रैल के अंत से फिल्मांकन फिर से शुरू कर देंगे। अयान मुखर्जी ऋतिक रोशन की रिकवरी के हिसाब से बाकी शेड्यूल को फिर से बनाने के लिए टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अयान मुखर्जी पूरी तरह से फोकस के साथ वापस आ गए हैं।
मार्च में देरी के बाद से अयान मुखर्जी और उनकी टीम ने इस खाली समय का प्रयोग पूरे हो चुके हिस्सों पर पोस्ट-प्रोडक्शन को लॉक करने और आने वाले सीक्वेंस को ठीक करने में किया है। रिपोर्ट कि माने तो- निर्माता मई तक फिल्म को पूरा करने के बारे ें आश्वस्त हैं। आगे बहुत कम समय है लेकिन YRF को बड़े शेड्यूल को मैनेज करने की आदत है। ऋतिक रोशन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। और डांस सीन तभी फिर से शुरू होंगे। जब वह 100 प्रतिशत फिट होंगे। फिल्म तय समय 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। यह डांस ट्रैक पहले से ही प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जो दोनों को एक साथ थिरकते हुए देखने के लिए उत्साहित है।