Naagin 7 Teaser: नागिन 7 का टीजर हुआ ऑउट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Naagin 7 Promo: नागिन सीजन 7 का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जानिए क्या है सच्चाई;
Naagin 7 Teaser Viral On Social Media (Image Credit-Social Media)
Naagin 7 Promo: एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार है। दर्शक पिछले दो साल से नागिन के अपकमिंग सीजन का इंतजार कर रहे हैं। एकता कपूर ने भी नागिन के अगले सीजन को लेकर दर्शकों को कई बार अपडेट दिया है और बताया है कि नागिन 7 पर काम चल रहा है। तो वहीं इन सबके बीच नागिन 7 (Naagin 7) का सोशल मीडिया पर टीजर वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं क्या इसके पीछे की सच्चाई
नागिन सीजन 7 का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टीजर (Naagin 7 Teaser Viral On Social Media)-
नागिन सीजन 7 को लेकर ईद के अवसर पर एकता कपूर ने अपनी टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें एकता कपूर अपनी टीम से पूछती हुई नजर आ रही थी। नागिन का अगला सीजन यानि नागिन 7 कब आएगा। जिसपर एकता कपूर की टीम कहती है कि बहुत-ही जल्द नागिन का अगला सीजन यानि नागिन 7 टीवी पर आएगा। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया की नागिन 7 कब आएगा। उस दिन से दर्शकों को नागिन 7 (Naagin 7) का बेसब्री से इंतजार है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर नागिन सीजन 7 का टीजर वायरल हो रहा है। बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो फेक है। टीजर शेयर करने वाले पेज ने भी खुद स्वीकार किया है कि Naagin 7 का अभी टीजर नहीं आया है।
नागिन सीजन 7 का टीजर कब आएगा। अभी इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं प्राप्त है। जबतक एकता कपूर या उनकी टीम की तरफ से नागिन 7 के बारे में अनॉउंसमेंट नहीं किया जाएगा। तबतक इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। तो वहीं सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि नागिन 7 (Naagin 7) कलर्स टीवी पर जुलाई महीने में आ सकता है।