Don 3 Heroine: डॉन 3 में कियारा आडवाणी की जगह ली इस एक्ट्रेस ने, जानें नाम
Don 3 Heroine: डॉन 3 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अभिनेत्री शरवरी वाघ फिल्म का हिस्सा होंगी।;
Don 3 New Leading Lady
Don 3 Heroine: बॉलीवुड फिल्ममेकर फरहान अख्तर के प्रोडक्शन तले बनाई जा रही फिल्म डॉन 3 लगातार सुर्खियों में बनीं हुई है, जी हां! फिल्म चर्चाओं में इस वजह से है, क्योंकि फिल्म की लीड हीरोइन कियारा आडवाणी ने इस फिल्म को छोड़ दिया है, बता दें कि कियारा आडवाणी मां बनने वालीं हैं, इस वजह से ही उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया है। कियारा आडवाणी डॉन 3 से एग्जिट ले चुकीं हैं और अब उनकी जगह एक अभिनेत्री के नाम पर मुहर लग चुकी है। डॉन 3 को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अभिनेत्री शरवरी वाघ फिल्म का हिस्सा होंगी।
कियारा आडवाणी की जगह इस एक्ट्रेस ने ली (Don 3 New Leading Lady)
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने जब से डॉन 3 से एग्जिट लिया है, तभी से कई अभिनेत्रियों के नामों की चर्चा हो रही है, वहीं अब एक फाइनल नाम सामने आ चुका है, जो कि अभिनेत्री शरवरी वाघ का है। अभिनेत्री शरवरी वाघ का नाम डॉन 2 के लिए कंफर्म बताया जा रहा है, लेकिन जब तक मेकर्स की ओर से ऑफिशियल ऐलान नहीं किया जाता, तब तक साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
कियारा आडवाणी ने क्यों छोड़ा Don 3 (Don 3 Latest Update)
कियारा आडवाणी ने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते डॉन 3 जैसी बड़ी मूवी से अपना हाथ पीछे खींचा। प्रेग्नेंसी के कारण डॉन 3 के लिए शूट करना उनके लिए मुश्किल होता, इस वजह से कियारा आडवाणी ने डॉन 3 करने से मना कर दिया है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म (Don 3 Release Date)
डॉन 3 में रणवीर सिंह मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे, वहीं विक्रांत मैसी भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रांत मैसी डॉन 3 में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी के बीच कांटे की टक्कर होगी, वहीं अब लीडिंग लेडी शरवरी होंगी। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और अगले साल यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।