Pawan Singh ने बागेश्वर धाम के Dhirendra Shastri को थमाई 500 की मोटी गड्डी, लीक हुआ वीडियो
Pawan Singh Video Viral: पवन सिंह की बागेश्वर धाम सरकार पहुंचने की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाएं हुए हैं, जो ताबड़तोड़ Share हो रहा है|;
Pawan Singh Video Viral
Pawan Singh Video Viral: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह सुर्खियों में छाएं रहते हैं, आए दिन वे किसी न किसी वजह से खबरों में बनें रहते हैं, वहीं अब इसी बीच पवन सिंह का एक लेटेस्ट वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, जी हां! दरअसल चर्चा में आए वीडियो में पवन सिंह बागेश्वर धाम पहुंचें हुए नजर आ रहें हैं। पवन सिंह बागेश्वर धाम सरकार पहुंच कर धीरेन्द्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया। पवन सिंह की बागेश्वर धाम सरकार पहुंचने की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाएं हुए हैं, जो ताबड़तोड़ Share हो रहा है, आइए दिखाते हैं।
पवन सिंह पहुंचें बागेश्वर धाम सरकार (Pawan Singh Latest Video Viral)
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में पवन सिंह अभिनेता मनोज तिवारी के साथ बागेश्वर धाम में नजर आ रहें हैं, वे धीरेन्द्र कुमार शास्त्री के साथ बातें करते दिख रहें हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पवन सिंह ने कैप्शन में लिखा, "प्रेम से बोलिए बागेश्वर धाम सरकार की जय।" पवन सिंह के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
पवन सिंह ने धीरेन्द्र शास्त्री को थमाई गड्डी (Pawan Singh At Bageshwar Dham)
पवन सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अलावा भी उनके कई वीडियोज और तस्वीरें बागेश्वर धाम की वायरल हो रहीं हैं, वहीं सामने आई एक तस्वीर देख तो फैंस चकित रह गए हैं, क्योंकि उस तस्वीर में पवन सिंह कथावाचक धीरेन्द्र कुमार शास्त्री को 500 की मोटी गड्डी पकड़ाते दिख रहें हैं, जी हां! तस्वीर में पवन सिंह और धीरेन्द्र शास्त्री के अलावा कुछ अन्य लोग नजर आ रहें हैं, वहीं सामने 500 की दो मोटी मोटी गड्डी रखी हुई है, धीरेन्द्र शास्त्री एक गड्डी को हाथ में लिए झोले में डालते दिख रहें हैं। पवन सिंह और धीरेन्द्र शास्त्री की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है, यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "पैसे लेकर पूजा करना भी एक कला है।" दूसरे ने लिखा, "वाह पवन भैया।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "क्या व्यापार कर रहें हैं।"