Saif Ali Khan की सर्जरी के बाद डॉक्टर ने बताया रीढ़ की हड्डी में मिला चाकू का टुकड़ा देखें वीडियो
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान की तबीयत अब कैसी है, डॉक्टर ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट देखें वीडियो;
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान को लेकर सुबह-सुबह एकदम आश्चर्यचकित कर देने वाली खबर आई थी। जैसा कि सभी को पता है कि देर रात Saif Ali Khan के घर पर चाकूओं से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किया गया। जिसके बाद Saif Ali Khan को गहरी चोटें लगी और उनको तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद Saif Ali Khan से लगातार अस्पताल मिलने उनके करीबी लोग पहुँच रहे हैं। जिसमें उनकी पत्नी करीना कपूर, बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पहुँचे हैं। अब जाकर Saif Ali Khan की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है।
सैफ अली खान की हेल्थ कैसी है बताया डॉक्टरों ने देखें वीडियो (Saif Ali Khan Health Update Doctor Statement Video)-
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में आईसीयू वार्ड में रखा गया है। एक्टर पर हमले के बाद डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी कर दी है। वह फिलहाल अभी खतरे से बाहर हैं। लेकिन डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे उन पर निगरानी रख रही है। लीलावती अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.नितिन डांगे ने सैफ अली खान की सर्जरी की है। एक दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने जख्मों के बारे में विस्तार से बताया है। सैफ की हड्डी में 2.5 इंज चाकू का टुकड़ा फंसा था। जिसे सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया। पूरे शरीर पर घाव के 6 निशाने मिले हैं। जिनमें 2 जख्म गहरें हैं। Saif Ali Khan को रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास गहरी चोट लगी है। लेकिन अभी वो खतरें से बाहर हैं। जैसा कि आप इस वीडियो में डॉक्टर द्वारा दिए हुए बयान को सुन सकते हैं।
एक के बाद एक आरोपी ने 6 वार किए हैं। बुधवार देर रात 2 बजे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर पर चोर घुस गया था। चोर के साथ Saif Ali Khan के बच्चों की नैनी की बहस हुई। खटका लगने पर Saif Ali Khan जग गए और अपने परिवार को बचाने के लिए चोर के साथ हाथापाई करने लगे। चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और एक के बाद एक 6 बार वार किया।