Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट से धीरज धूपर का फर्स्ट लुक, जानिए क्या होगी लीप के बाद की कहानी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो में लीप आने वाला है, लीप के बाद शो की कहानी में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा|;
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Dheeraj Dhoopar: इन दिनों स्टार प्लस पर आने वाला शो गुम है किसी के प्यार में खूब सुर्खियां बटोर रहा है, शो में ऐसा जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है कि दर्शक शॉक्ड रह जा रहें हैं। वहीं बहुत ही जल्द गुम है किसी के प्यार में शो में लीप आने वाला है, लीप के बाद शो की कहानी में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, वहीं अब तो लीप के बाद की कहानी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसकी एक झलक सामने आ गई है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
धीरज धूपर ने शुरू की गुम है किसी के प्यार में की शूटिंग (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming)
गुम है किसी के प्यार में शो में कुछ सालों का लीप आएगा, जिसके बाद शो की कहानी और स्टार कास्ट बदल जायेगी। वहीं अब तो नई जनरेशन की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, जी हां! शूटिंग के सेट से कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें धीरज धूपर की झलक देखने को मिल रही है। धीरज धूपर एक नए किरदार में नजर आ रहें हैं। बड़ी बड़ी दाढ़ी और चश्मा लगाए धीरज धूपर व्हाइट शर्ट और क्रीम कलर की पैंट पहने दिख रहें हैं। यहां देखें वीडियो -
क्या होगी कहानी (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist)
गुम है किसी के प्यार में शो की कहानी की बात करें तो शो में जेनरेशन लीप आ रहा है, यानी कि अब शो में सवी और रजत के बच्चों की कहानी दिखाई जाएगी। सवी और रजत के बच्चों की कहानी किस दिशा में मुड़ेगी, इसके बारे में अभी कह पाना मुश्किल है, लेकिन जैसा-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, खुद खुलासा हो जाएगा। बता दें कि गुम है किसी के प्यार में शो में धीरज धूपर के अलावा सनम जौहर, वैभवी हंकारे और अंकित नारंग जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि लीप के बाद शो की कहानी में क्या कुछ इंट्रेस्टिंग देखने को मिलेगा।