Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान आने वाले दिनों में सिंकदर के अलावा इन फिल्मों में आएंगे नजर
Salman Khan Upcoming Movies List: सिकंदर के बाद सलमान खान बैक टू बैक फिल्मों में आएंगे नजर,देखें सलमान खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट
Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं। तो वहीं इनकी फैन फॉलोईंग कितनी है ये किसी से भी नहीं छुपा हुआ है। समलान खान (Salman Khan) को पसंद करने वाले आपको ना केवल भारत में ही अपितु पूरी दुनिया में मिल जाएंगे। यहीं वजह है कि सलमान खान (Salman Khan) के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल यानि 2024 में सलमान खान की कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई है। सलमान खान (Salman Khan) यदि किसी फिल्म में नजर भी आएं हैं तो वो केवल कैमियो करते हुए ही नजर आऐं है। जैसे कि वरूण धवन की फिल्म Baby John में और इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) रोहित शेट्टी की फिल्म Singham Again में कैमियो करते हुए नजर आएं हैं। चलिए जानते हैं आने वाले समय में सलमान खान किन-किन फिल्मों में नजर आएंगे।
समलान खान अपकमिंग मूवीज लिस्ट (Salman Khan Upcoming Movies List )-
सलमान खान की सिंकदर मूवी (Salman Khan Sikandar Movie)-
सलमान खान एआर मुरूगादॉस और साजिद नाडियावाला की फिल्म सिंकदर में सलमान खान नजर आएंगा। जिसका टीजर सलमान खान के जन्मदिन के अवसर पर यानि 27 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया है। तो वहीं इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी नजर आने वाली है। सलमान खान की ये फिल्म ईद 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सलमान खान फिल्म किक 2 (Salman Khan New Movie Kick 2)-
सिंकदर के बाद सलमान खान (Salman Khan) साजिद नाडियाडवाला के साथ किक मूवी के सीक्वल में नजर आ सकते हैं। जिसके बारे में साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान खुद ही बता चुके हैं। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर किसी प्रकार की अनॉउंसमेंट नहीं की गई है।
सलमान खान मूवी मिशन चुलबुल पांडे (Salman Khan New Movie Mission Chulbul Singham)-
सलमान खान ने सिंघम अगेन में कैमियो किरदार प्ले किया था। जिसमें वो सिंघम अगेन के अंत में नजर आते हैं। जिसके बाद फिल्म खत्म हो जाती है और फिल्म के अंत में Mission Chulbul Singham Loding Soon लिखकर आता है। जिसका मतलब हुआ कि सलमान खान और अजय देवगन अब साथ में रोहित शेट्टी की अगली कॉप यूनिवर्स की फिल्म में नजर आएंगे।
सलमान खान और एटली की मूवी (Salman Khan Atlee Movie)-
सलमान खान जवान के डायरेक्टर एटली के साथ भी फिल्म करते हुए आने वाले दिनों में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म को लेकर एटली ने बेबी जॉन के प्रमोशन के दौरान हिंट दिया था।
सलमान खान न्यू मूवी बजरंगी भाईजान 2 (Salman Khan New Movie Bajrangi Bhaijaan)-
समलान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की सफलता के बाद मेकर्स इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं। जिसकी खबरें काफी समय से मीडिया में आ रही हैं।
सलमान खान न्यू मूवी टाइगर वर्सेस पठान (Salman Khan New Movie Tiger Vs Pathaan)-
सलमान खान और शाहरूख खान की जोड़ी को दर्शकों ने पठान में काफी पसंद किया था। जिसकी वजह से कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स में टाइगर और पठान को एक साथ लाकर एक फिल्म करने जा रही है।
सलमान खान मूवी टाइगर 4 (Salman Khan Movie Tiger 4)-
सलमान खान की फिल्म टाइगर जोकि वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सबसे पहली फिल्म है। इसके तीन पार्ट आ चुके हैं। दर्शकों को इसके चौथे पार्ट का इंतजार है। लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया है।