Bollywood Actors Accident: शाहरुख खान का हादसा पहला नहीं, बाल-बाल मरने से बचे थे ये बॉलीवुड स्टार्स
Bollywood Actors Accident: बॉलीवुड किंग खान को लेकर बीते दिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिससे उनके फैंस परेशान हो गए। दरअसल शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले भी बॉलीवुड के कई अभिनेता हादसे का शिकार हो चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं।
; Bollywood Actors Accident: बॉलीवुड किंग खान को लेकर बीते दिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिससे उनके फैंस परेशान हो गए। दरअसल शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद उनकी माइनर सर्जरी करानी पड़ी। हालांकि फैंस को अब घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सुपरस्टार ठीक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले भी बॉलीवुड के कई अभिनेता हादसे का शिकार हो चुके हैं, चलिए आपको बताते हैं।
शाहरुख खान के साथ ये नहीं था पहला हादसा
जानकारी के लिए बताते चलें कि शाहरुख खान के साथ सेट पर यह हादसा पहला नहीं था, इससे पहले भी अभिनेता के साथ कई हादसे हो चुके हैं। चेन्नई एक्सप्रेस, रावन, हैप्पी न्यू ईयर समेत और भी कुछ फिल्मों के सेट पर किंग खान घायल हो चुके हैं।
जॉन अब्राहम
अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं अब तो अभिनेता फिल्मों में विलेन का किरदार भी निभाते हैं। जॉन अब्राहम अपनी फिल्म में स्टंट करने हुए घायल हो गए थे।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार भी शूटिंग के दौरान कई बार घायल हो चुके हैं। अक्षय कुमार का एक्शन सीन देख हर कोई अभिनेता की तारीफ करता है। इन्हीं एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान ही अक्षय कुमार चोटिल हो चुके हैं।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ हुए हादसे से तो आप सब वाकिफ होंगे। जब वह अपनी फिल्म "कुली" की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनके साथ बड़ा हादसा हुआ था। इसके बाद बीते दिनों भी खबरें आईं कि "प्रोजेक्ट K" की शूटिंग के दौरान मेगास्टार को चोट लग गई है।
सैफ अली खान
अभिनेता सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वह जब अपनी फिल्म "क्या कहना" की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान वह बुरी तरह घायल हुए थे।
ऋतिक रोशन
हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं। जब वह अपनी फिल्म "मोहनजोदारो" की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान वह घायल हुए थे।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की एनर्जी की हर कोई तारीफ करता है, वह जिस भी इवेंट का हिस्सा बनते हैं, उसमें चार चांद लगा देते हैं। हालंकि रणवीर भी शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो चुके हैं। जब वह "बाजीराव मस्तानी" की शूटिंग कर रहे थे, तो उनके कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी।
रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह भी शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो चुके हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी थी।