लंदन: प्रसिद्ध टीवी सीरीज 'शरलॉक' के निर्माता इसी विषय से जुड़ी एक परियोजना पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
'डेडलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन डियागो में आयोजित कॉमिक कॉन समारोह में एक पैनल में जब सहनिर्माता स्टीवन मोफैट और कार्यकारी निर्माता सू वर्चू से यह पूछा गया कि क्या यह सीरीज टीवी से अलग हटकर कॉमिक के रूप में भी आएगी। तो इस जोड़ी ने उपस्थित दर्शकों को यह कह कर छेड़ा कि कुछ दिलचस्प आने वाला है, जिस पर काम चल रहा है।
वर्चू ने कहा, "हां कुछ है, जिस पर हम लोग लंदन में काम कर रहे हैं।"
मोफैट ने कहा, "हमारे पास इसका जवाब है, लेकिन हम बताने नहीं जा रहे कि यह क्या है।"
'शरलॉक' टीवी सीरीज दुनियाभर में काफी लोकप्रिय रहा है। इसमें बेनेडिक्ट कम्बरबैच और मार्टिन फ्रीमैन ने काम किया है। कम्बरबैच के जन्मदिन पर भारत में इस शो के सभी सीजन का 24 जुलाई से एएक्सएन चैनल पर प्रसारण किया जाएगा।