Shilpa Shirodkar Birthday: फिल्म 'किशन कन्हैया' से मिला फेम, शिल्पा शिरोडकर अब सीरियल में कर रहीं काम

Shilpa Shirodkar Birthday: शिल्पा शिरोडकर 20 नवबंर को अपना 52वां बर्थडे मनाने वाली है।;

Written By :  Shweta
Newstrack :  Network
Update:2021-11-19 17:52 IST

शिल्पी शिरोडकर (डिजाइन फोटो सोशल मीडिया)

Shilpa Shirodkar Birthday: बॉलीवुड 90 दशक की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हैं, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। शिल्पा शिरोडकर 20 नवबंर को अपना 52वां बर्थडे (Shilpa Shirodkar Birthday)  मनाने वाली है। इस खास मौके पर आज हम उनकी फिल्मों (Shilpa Shirodkar films) से लेकर पर्सनल लाइफ (shilpa shirodkar personal life)  के बारें में बताएंगे।

शिल्पा शिरोडकर (shilpa shirodkar birth)  को बचपन से ही फिल्मी माहौल मिला। इनकी दादी मीनाक्षी शिरोडकर अपने समय की फेमस अभिनेत्री थी। शिल्पा का जन्म (shilpa shirodkar janmdin) 20 नवबंर सन् 1969 को हुआ। ये साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की बहन (shilpa shirodkar sister) है। नम्रता शिरोडकर मिस इंडिया रह चुकी है।

दोनों बहनों ने एक साथ फिल्मी दुनिया में कदम (shilpa shirodkar filmi career) रखा था, लेकिन शिल्पा शिरोडकर फिल्मों में आ गई तो वहीं नम्रता शिरोडकर मॉडलिंग में। शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म (shilpa shirodkar first film) 'भ्रष्टाचार' से किया। यह फिल्म सन् 1989 में आई थी। इस फिल्म में शिल्पा बहुत छोटी थी। शिल्पा के साथ इस फिल्म में मुख्य रोल में अभिनेत्री रेखा नजर आई थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म के बाद से शिल्पा शिरोडकर ने अनिल कपूर के साथ फिल्म 'किशन कन्हैया' में लीड (shilpa shirodkar movie list) रोल किया। ये फिल्म शिल्पा के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट थी। इस फिल्म का गाना राधा बिना है किशन अकेला उन दिनों खूब सुना गया। इस फिल्म के बाद से शिल्पा शिरोडकर ने कई और सुपरहिट फिल्में (shilpa shirodkar super movie list) दी। जिसमें से फिल्म हम, गोपी किशन, त्रिनेत्र, दिल ही तो है, बेवफा सनम, आँखें, पहचान, और मृत्युदंड है। वहीं शिल्पा शिरोडकर की आखिरी फिल्म गज गामिनी थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कर दिया।

साल 1989 में शिल्पा शिरोडकर ने अप्रेश रंजीत से शादी कर (shilpa shirodkar marriage)ली। अप्रेश रंजीत (shilpa shirodkar husband Aparesh Ranjit) यूके बेस्ड बैंकर हैं। शादी के बाद साल 2003 में बेटी अनुष्का (shilpa shirodkar daughter) को जन्म दिया। शादी के 10 साल बाद शिल्पा शिरोडकर ने टीवी जगत (shilpa shirodkar serial name) में एंट्री किया। उन्होंने टीवी सीरियल एक मुट्ठी आसमान से एक बार फिर मनोरंजन सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। यह सीरियल लोगों का खूब पसंद आया। फिल्मों के बाद पहली बार लोगों ने शिल्पा को छोटे पर्दे पर अभिनय करते हुए देखा। इसके बाद उन्हें सीरियल सिलसिला प्यार का में मां का रोल करते हुए देखा गया। अब तक शिल्पा शिरोडकर ने कुल मिलाकर 4 सीरियल में काम कर चुकी है।

Tags:    

Similar News