OMG: यह स्टार लेता है अपने दिवंगत माता-पिता से सलाह, करता है मन ही मन बातें

Update:2017-10-14 12:58 IST
OMG: यह स्टार लेता है अपने दिवंगत माता-पिता से सलाह, करता है मन ही मन बातें
  • whatsapp icon

लंदन: सिमोन कॉवेल ने बताया कि जब भी उन्हें कोई मुश्किल निर्णय लेना होता है तो वह अपने दिवंगत माता-पिता से सलाह लेते हैं।

यह भी पढ़ें: HAPPY BIRTHDAY BIG B: प्रशंसक केक काट कर मना रहे अमिताभ का जन्मदिन

वेबसाइट 'मिरर डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, उनके पिता एरिक का निधन वर्ष 1999 में हुआ था और उनकी मां वर्ष 2015 में चल बसी थीं। लेकिन वह मन ही मन अब भी उनसे बात करते हैं। जब भी उन्हें प्रेरणा लेनी होती है तो उन्हीं से लेते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वे उनका उचित मार्गदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: अमिताभ ने सार्थक कर दिखाया नाम, देश ही नहीं विदेशों में भी छाया है काम

कॉवेल ने कहा, "मैं अब भी मन ही मन अपने माता-पिता से बात करता हूं। अगर कोई मुझे कठिन निर्णय लेना होता है या मैं किसी संघर्ष से जूझ रहा होता हूं तो मैं उन्हीं से सलाह लेता हूं।"

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने अपने पेट डॉग के साथ शेयर किया ऐसा वीडियो, तुरंत हुआ वायरल

उन्होंने कहा, "मैं उनसे मन ही मन बात करता हूं और मुझे पता होता है कि मेरे प्रश्न का जवाब क्या होगा। यह सबसे अजीब बात है।"

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News