Fateh Movie Teaser: सोनू सूद की फतेह का टीजर इस दिन होगा लॉन्च, जानिए फिल्म की कहानी

Sonu Sood Fateh Movie Teaser: सोनू सूद ने खुद खुलासा किया है कि फतेह फिल्म का टीजर कब लॉन्च किया जाएगा, आइए आपको भी बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-08 16:18 IST

Sonu Sood Fateh Movie Teaser

Sonu Sood Movie Fateh Teaser: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी आने वाली फिल्म Fateh को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं और अब जाकर इस फिल्म का इंतजार कर रहें दर्शकों के लिए गुड न्यूज सामने आई है, क्योंकि फतेह फिल्म से जुड़ा नया दिलचस्प अपडेट सामन आया है। बता दें कि fateh film की पहली झलक बहुत ही जल्द दर्शकों के सामने आएगी। जी हां! सोनू सूद ने खुद खुलासा किया है कि फतेह फिल्म का टीजर कब लॉन्च किया जाएगा, आइए फिर आपको भी बताते हैं।

सोनू सूद की फतेह का टीजर (Sonu Sood Fateh Movie Teaser)

सोनू सूद के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म फतेह पर नया अपडेट आ चुका है। सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Fateh मूवी का एक धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है, साथ ही बताया कि इसका टीजर कल रिलीज किया जाएगा। पोस्टर में सोनू सूद को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है। यानी कि दर्शक कल एक बेहतरीन सरप्राइज़ के लिए तैयार हो जाएं।

फतेह फिल्म की कहानी (Fateh Movie Story)

सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म फतेह की बात करें तो ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है, सोनू सूद का इस फिल्म में बेहद खतरनाक अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी के बारे में अभी बहुत अधिक डिटेल सामने नही आई है, लेकिन इतना हिंट जरूर मिल गया है कि ये एक गैंगस्टर की कहानी है, जिसका किरदार सोनू सूद निभा रहें हैं, हालांकि अब यह गैंगस्टर अपना अतीत भूल कर आगे बढ़ चुका है और अपनी जिंदगी को शांत तरीके से बिता रहा है, लेकिन फिर एक लड़की साइबर माफिया का शिकार हो जाती है, वह दिल्ली से गायब हो जाती है, उसी लड़की को ढूंढने के लिए सोनू सूद अपनी पूरी जी जान लगा देंगे और जबरदस्त हाथापाई करते भी दिखाई देंगे। कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमेगी।

कब रिलीज होगी फतेह (Fateh Movie Release Date)

फतेह मूवी में सोनू सूद के साथ ही जैकलीन फर्नाडीज, शिव ज्योति राजपूत और नसीरुद्दीन शाह भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन खुद सोनू सूद ने ही किया है, ये फिल्म 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News