सोनू सूद ने मणिकर्णिका पर निकाली भड़ास, कहा- इसलिए नहीं किया कंगना संग काम

फिल्म डायरेक्टर कृष ने आरोप लगाया था कि कंगना उनके काम में हद से ज्यादा दखल देती हैं। अब ऐसा ही आरोप सोनू सूद ने कंगना रनौत पर लगाया है

Update:2020-09-22 08:48 IST
कंगना उनके काम में हद से ज्यादा दखल देती हैं। अब ऐसा ही आरोप सोनू सूद ने कंगना रनौत पर लगाया है।

मुंबईः इन दिनों हर तरफ से कंगना रनौत विवादों में घिरी हुई हैं। सुशांत मामले में अपने बयान से इंडस्ट्री में हलचल मचा चुकी कंगना शिवसेना से भी विवाद गहरा चुका है। हाल ही में एक्ट्रेस का मुंबई स्थित ऑफिस बीएमसी ने बोल्डोजर चला दिया है। कई स्टार्स भी कंगना से दो-चार हो रहे है। साल 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका भी खूब विवादों में रही थी। क्योंकि इस फिल्म को डायरेक्टर कृष और एक्टर सोनू सूद ने भी छोड़ दिया था। कृष ने आरोप लगाया था कि कंगना उनके काम में हद से ज्यादा दखल देती हैं। अब ऐसा ही आरोप सोनू सूद ने कंगना रनौत पर लगाया है।

 

यह पढ़ें..सरकारी विभागों में चालीस प्रतिशत पद रिक्‍त, सरकार नहीं कर रही भर्ती

फिल्म क्यों छोड़ी

सोनू ने शूटिंग करने के बाद ये फिल्म क्यों छोड़ी? इस पर कहा- 'कंगना रनौत कई सालों से मेरी दोस्त हैं और मैं उन्हें हर्ट नहीं करना चाहता। लेकिन, अगर मणिकर्णिका छोड़ने के बारे में बात करें तो मैं कहना चाहूंगा कि मैंने फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर लिया था। मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि क्या हमें फिर शूटिंग करनी चाहिए। इस पर डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें एक मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि अब वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

सीन्स हटा दिए और कहा- सपोर्ट चाहिए

सोनू सूद आगे कहते हैं- 'इस बारे में जब मैंने कंगना से बात की तो उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हैं और वह चाहती हैं कि इसमें मैं उन्हें सपोर्ट करूं। मैंने उनसे कहा कि हमें निर्देशक से बात करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। लेकिन, कंगना ने मेरी बात नहीं मानी और कहा कि वह खुद फिल्म को डायरेक्ट करना चाहती हैं। मैंने फिल्म के सीन देखे तो पता चला कि मेरे 80 प्रतिशत सीन काट दिए गए हैं। जिन सीन्स को मैंने नैरेट किया था, वो फिल्म से हटा दिए गए हैं।

 

सोशल मीडिया से फोटो

कंगना से कहा कि तुम मेरी दोस्त

 

फिल्म से मेरे 80 प्रतिशत सीन कट कर दिए हैं और जिन सीन्स को मैंने नरेट किया था वो थे ही नहीं। मैंने फिर कंगना से बात की और उन्होंने कहा कि वह उसे एक तरीके से शूट करना चाहती हैं। लेकिन जिस तरह से मुझसे शूट करवाना चाहती थीं मैं कम्फर्टेबल नहीं था। मैंने कहा था कि मैंने पहले वाली स्क्रिप्ट और डायरेक्टर की वजह से फिल्म साइन की थी, लेकिन मैं अब इस फिल्म से निकलना चाहता हूं और मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलूंगा।' सोनू ने आगे कहा, 'मैंने इस फिल्म को 4 महीने दिए थे और कई प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए थे। मुझे बहुत दुख हुआ था, लेकिन मैंने इस बारे में कुछ नहीं कहा।'

 

यह पढ़ें..कलेक्टर ने पूरा किया मासूम का सपना, कोविड फंड में किया था दान, अब मिली उड़ान

 

बता दें कि सोनू के फिल्म छोड़ने पर कंगना ने कहा था कि सोनू एक फीमेल डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते थे जिस पर सोनू ने कहा था, 'मेरा वो स्टेटमेंट नहीं था। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं एक फीमेल डायरेक्टर के साथ काम नहीं करूंगा। मैं इससे पहले फराह खान के साथ काम कर चुका हूं। मैंने बस यही कहा था कि मैं एक सेट पर 2 डायरेक्टर के साथ काम नहीं कर सकता।'

Tags:    

Similar News