सोनू निगम ने मांगे 10 लाख तो मौलाना बोले, पैसा तैयार.... जूतों की माला पहनकर कब घूमोगे ?

Update:2017-04-19 18:46 IST
सोनू निगम ने मांगे 10 लाख तो मौलाना बोले, पैसा तैयार.... जूतों की माला पहनकर कब घूमोगे ?
  • whatsapp icon

मुंबई : सिंगर सोनू निगम ने बुधवार दोपहर अपना सिर मुंडवा लिया और कहा कि 10 लाख लाएं मौलवी, इसके बाद फतवा देने वाले मौलवी सय्यद शाह अतीफ अल कादरी ने कहा कि सोनू ने उनकी कही हुई तीनों बातों में से सिर्फ एक ही बात मानी है। मैं दस लाख रुपए इनाम सिर्फ तब ही दूंगा जब सोनू निगम गले में फटे जूते की माला पहनेंगे और पूरे देश में घूमेंगे।

ये भी देखें :फतवे से नाराज सोनू निगम ने मुंडवाया सिर, कहा- मौलवी अब घर लाएं 10 लाख रुपए

आपको बता दें 17 अप्रैल को सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि मैं मुसलमान नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे मस्जिद की अजान की आवाज से जगना पड़ता है, ये जबरन धार्मिकता कब रुकेगी। वैसे सोनू ने मंदिर और गुरुद्वारे से होने वाले शोर को भी गलत बताया था लेकिन मुस्लिम उनके इस बयान के बाद मुखर हो उठे जबकि हिंदू और सिखों ने सोनू को इस लायक ही नहीं समझा की वो कुछ कहते।

Tags:    

Similar News