Naagin 6 देखने वालों को लगा तगड़ा झटका, ऑफ एयर हुआ 'नागिन 6', इस दिन टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

Naagin 6: 'टीवी क्वीन' एकता कपूर का फेमस शो 'नागिन 6' अब बहुत जल्द ऑफ एयर होने वाला है। इसी के साथ 7वें सीजन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं इसका लास्ट एपिसोड कब टेलीकास्ट होगा।;

Update:2023-07-07 12:59 IST
Naagin 6 (Image Credit: Instagram)

Naagin 6: एकता कपूर का शो 'नागिन' टीवी का बेहद आइकॉनिक शो है। इसका पहला सीजन काफी हिट गया था और अभी इसका 6वां सीजन चल रहा है, जो काफी सक्सेसफुल रहा है, लेकिन अब बहुत जल्द ये सीजन भी ऑफ एयर होने जा रहा है। जी हां...तेजस्वी प्रकाश का हिट सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' अब ऑफ एयर होने जा रहा है, लेकिन नागिन फैंस को परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि ऑफ एयर होने के साथ इसके 7वें सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Also Read

ऑफ एयर होने जा रहा है 'नागिन 6'

'नागिन' के 6वें सीजन को फैंस का खूब प्यार मिला और इसकी टीआरपी भी काफी अच्छी बनी रही, लेकिन बावजूद इसके शो जल्द बंद होने वाला है। 'नागिन 6' का आखिरी एपिसोड इस वीकेंड पर टेलीकास्ट होगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो शो टीआरपी रेटिंग में शुरुआत में काफी परफॉर्म किया था, लेकिन कुछ समय के बाद इसकी टीआरपी में गिरावट आ गई , जिसके चलते शो को अब ऑफ एयर किया जा रहा है। बता दें कि 'नागिन 6' में तेजस्वी प्रकाश के साथ-साथ सिम्बा नागपाल, महक चहल, मनित जौरा, रीमा वोराह, बकुल ठक्कर, उर्वशी ढोलकिया, सुधा चंद्रन और अभिषेक वर्मा सहित कई कलाकारों ने शानदार रोल प्ले किया है।

कब लॉन्च होगा 'नागिन 7'?

रिपोर्ट के अनुसार, शो को पहले फरवरी में ऑफ एयर किया जाना था, लेकिन जनता की डिमांड पर शो को मार्च तक बढ़ाया गया था, लेकिन अब आखिरकार खराब टीआरपी के कारण शो को ऑफ एयर किया जा रहा है। इसी के साथ नागिन के 7वें सीजन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। 7वें सीजन को नई कास्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि नागिन का 6वां सीजन 12 फरवरी 2022 को टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था और यह शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी और आता है।

बता दें कि अब तक इस शो 6 सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं। नागिन का पहला सीजन काफी हिट गया था, जिसमें मोनी रॉय लीड रोल में थी। इसी शो से मोनी रॉय को घर-घर में पहचान मिली थी और अब तेजस्वी प्रकाश भी इसी शो के बाद हर किसी की पहली पसंद बन गई हैं।

Tags:    

Similar News