The Raja Saab Release Date: प्रभाष की फिल्म द राजा साहब की रिलीज डेट बदली
The Raja Saab New Release Date: कल्कि 2898एडी के बाद प्रभास दर्शकों के लिए एक नई फिल्म द राजा साहब लेकर आ रहे हैं, जिसकी अब रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है
The Raja Saab Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898एडी 2024 की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। और दर्शकों का दिल जीता था। तो वहीं दर्शकों को Kalki 2898AD के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। कल्कि 2898 एडी के बाद Prabhas ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी एक नई फिल्म अनॉउंस की जिसका नाम है The Raja Saab जिसकी रिलीज डेट भी जारी कर दी गई थी। लेकिन अब द राजा साहब की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है।
प्रभास की फिल्म द राजा साहब की रिलीज डेट बदली (Prabhas Movie The Raja Saab Release Date Change)-
प्रभास (Prabhas) के जन्मदिन के अवसर पर द राजा साहब के मोशन पोस्टर जारी किया गया था। जिसके बाद प्रभास के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित थे इस फिल्म के लिए लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजय बालन ने ट्वीट करते हुए ये खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की The Raja Saab की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। हालंकि उन्होंने मेकर्स के ऐसा करने के पीछे के कारणों के बारे में नहीं बताया। तो वहीं The Raja Saab की नई रिलीज डेट क्या होगी। इसके बारे में भी जानकारी नहीं शेयर की, ऐसा लग रहा है कि अब The Raja Saab के लिए दर्शकों को एक लंबा इंतजार करना होगा।
प्रभास की अपकमिंग मूवी (Prabhas Upcoming Movies)-
द राजा साहब के अलावा प्रभास राघवपुडी की मूवी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो फौजी की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। तो वहीं इसके अलावा कल्कि 2898एडी पार्ट 2 में भी आने वाले समय में Prabhas नजर आ सकते हैं।