The Raja Saab Motion Poster: प्रभास के लुक ने उड़ाऐं होश द राजा साब का पोस्टर जारी, जाने कहानी

The Raja Saab Teaser: प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आगामी फिल्म द राजा साब का टीजर जारी, चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-10-23 14:21 IST

The Raja Saab Motion Poster Out

 The Raja Saab Teaser: साउथ के सुपरस्टार और पैन इंडिया फिल्म बाहुबली से अपनी घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर प्रभास आज अपना 45वॉ जन्मदिन मना रहे हैं। प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं ने फैंस को एक शानदार गिफ्ट दिया है। बता दे कि Prabhas की आने वाली फिल्म The Raja Saab का आज टीजर जारी किया गया है। इसके बारे में प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले ही जानकारी शेयर कर दी थी। अब जाकर इस मोशन पोस्टर किया गया है। चलिए जानते हैं प्रभास की फिल्म राजा साब का मोशन पोस्टर दर्शकों को कितना पसंद आया है ओर क्या होगी फिल्म की कहानी 

प्रभास फिल्म राजा साब मोशन पोस्टर जारी ( The Raja Saab Motion Poster Out)-

Full View


प्रभास आज अपना 45वॉ जन्मदिन (Prabhas Birthday) मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंंने अपने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। Prabhas ने अपने फैंस से वादा किया था कि जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। अब उनको उनकी नई फिल्म The Raja Saab में देखने को मिलेगा। और इसके साथ ही The Raja Saab का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। Raja Saab का मोशन पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। 

The Raja Saab का मोशन मोस्टर देखकर दर्शकों के होश उड़ गए हैं। फिल्म में एकदम अलग रूप में नजर आ रहे हैं प्रभास, किसी भूतिया हवेली के राजा जैसे, सिंहासन पर बैठे हुए पकी दाढ़ी के साथ सिगरेट पीते हुए द राजा साब का पोस्टर धमाकेदार है। 

प्रभास की फिल्म द राजा साब कब रिलीज होगी (The Raja Saab Release Date In Hindi)-

प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म द राजा साहब सिनेमाघरों में अगले साल 10 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार और अशरद वारसी की फिल्म Jolly LLB 3 के साथ होगी। 

प्रभास की फिल्म राजा साब की कहानी क्या है ( The Raja Saab Movie Story In Hindi)-

प्रभास की अपकमिंग फिल्म राजा साब अबतक की प्रभास की रिलीज हुई फिल्मों से काफी अलग होने वाली है। अबतक आपने प्रभास को एक्शन सीन्स करते हुए देखा है लेकिन पहली बार आपको Raja Saab में प्रभास कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। The Raja Saab फिल्म की कहानी हॉरर-कॉमेडी पर आधारित है। जैसे Bhool Bhulaiyaa हो या फिर Stree Movie जैसे तो वही फिल्म में प्रभास का डबल रोल दिख सकता है।फिल्म की पूरी कहानी रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।

Tags:    

Similar News